𝐙𝐢𝐧𝐝𝐚𝐠𝐢 𝐡𝐮𝐦𝐚𝐫𝐢 𝐲𝐮𝐧
𝐬𝐢𝐭𝐚𝐦 𝐡𝐨 𝐠𝐚𝐲𝐢,
𝐊𝐡𝐮𝐬𝐡𝐢 𝐧𝐚 𝐣𝐚𝐚𝐧𝐞 𝐤𝐚𝐡𝐚𝐧
𝐝𝐚𝐟𝐚𝐧 𝐡𝐨 𝐠𝐚𝐲𝐢,
𝐋𝐢𝐤𝐡𝐢 𝐤𝐡𝐮𝐝𝐚 𝐧𝐞 𝐦𝐨𝐡𝐚𝐛𝐛𝐚𝐭 𝐬𝐚𝐛𝐤𝐢 𝐭𝐚𝐪𝐝𝐞𝐞𝐫 𝐦𝐞𝐢𝐧,
𝐇𝐮𝐦𝐚𝐫𝐢 𝐛𝐚𝐚𝐫𝐢 𝐚𝐚𝐲𝐢 𝐭𝐨 𝐬𝐲𝐚𝐚𝐡𝐢 𝐤𝐡𝐚𝐭𝐚𝐦 𝐡𝐨 𝐠𝐚𝐲𝐢.....🤌❤️🩹
- Ansh pandit
Iske reply me likhunga ek poorana likha hua tha.....
जब भीग गया वो सिरहाना मेरा,
मैने माँ की गोद को सिरहाना बना लिया।
नशा उसकी बातें करती थी मुझ पर,
मैं तो बस उसे सुना करता था।
उसके जाने के बाद,
कुछ होश आया है मुझे।
वरना मैं तो दिन भर ख्वाब बुना करता था।
Wo apni jit per khush zair khumar betha hai.
Usse khabar karo wo mujhe har baitha hai.
सुनो जॉन ए बहारा
मुझे हर हाल में तेरा साथ निभाना है
तेरे साथ ही जीना है तेरे साथ मरना है
Irfan ..✍️
सुनो जॉन ए जॉना
तेरे हर गम से हम वाबस्ता है
मुश्किल है मंजिल एक रास्ता है
Irfan...✍️ G00d night
सुनो तो...
तेरे बगैर देख मेरा क्या हाल हुआ है
मेरा जीना भी अब मुहाल हुआ है
कम्भख्त मौत भी तो अब आती नहीं
फरिश्तों को भी शायद प्यार हुआ है
Irfan...✍️
सुनो ना जॉन
तुम वक्त बेवक्त याद आते हो
क्यों हमे तुम इतना तड़पाते ही
बेचैन हमे तुम यूं कर जाते हो
ख्वाबों में आ कर हमे सताते हो
साथ रह कर प्यार जताते हो
परछाई की तरह चले जाते हो
दर्द ए दिल अपना तुम छुपाते हो
बातों से अपनी तुम हमे हंसाते हो
मुश्किलों में तुम हमेशा साथ रहे
अब खुद को तुम रोज आजमाते हो
Irfan...✍️
सुनो दिलबर...
भीगी हुई आंखों का मंजर ना मिलेगा
हमे छोड़ कर मत जाओ हम सा दिलबर ना मिलेगा
❤️❤️ ...✍️ G00d night
तुम्हारी खामुशी के लफ़्ज़ पर था शोर शर्मिंदा,
तुम्हारे लहजे की सादा-ज़बानी याद आएगी..।
सुना है वो रातों को जागती है
उसे कहना सोते हम भी नही है
सुना है वो अकेले मे रोती है
उसे कहना हस्ते हम भी नही है
सुना है वो हमे याद करती है
उसे कहना भुले हम भी नही है..❤️🩹🥀
- Anshpandit✍️💯
जो बीत चुका वह वक्त का खेल था
अब मैं खेलूंगा और वक्त देखेगा
इस खेल में या तो मैं सम्भल जाओ
या मुझे वक्त अपने हिसाब से सम्भाल दे
ऊपर वाले का शुक्र है कि
आंसुओं के कोई रंग नहीं होता aye dost
वरना रातों को भीग जाने वाले
तकिए हमारा राज बया कर देते।।
Hello, Abhishek Singh
❣️❣️❣️
Welcome to Shayari Group ❤️
Thank You ❤️ for joining.
Please go through the Group Rules in Pinned Message.
Regards. 🌹
06/01/2025 21:17:15
Hello, Armaan Sharma
❣️❣️❣️
Welcome to Shayari Group ❤️
Thank You ❤️ for joining.
Please go through the Group Rules in Pinned Message.
Regards. 🌹
03/01/2025 18:38:42
सुनो जॉन
माना के तेरी मोहब्बत के हम काबिल नहीं
कदर पूछ लो उनसे जिसे हम हासिल नहीं
Irfan...✍️
सुनो ना जॉन
दिल मैं लिए दर्द चेहरे से मुस्कुराए थे
शब ए फिराक की रात रो रो के गुजारे थे
Irfan...✍️
Hello, 🥰 sameer ali ❤️
❣️❣️❣️
Welcome to Shayari Group ❤️
Thank You ❤️ for joining.
Please go through the Group Rules in Pinned Message.
Regards. 🌹
29/12/2024 17:28:02
ना पा सके ... ना भुला सके ...
ना बता सके ... ना जता सके ...
तू क्या है मेरे लिए
ना खुद समझ सके
ना तुझे समझा सके ..।। ❤️🥺
जिंदगी..❤️🩹
सुनो यार
कल ही समझाया था
आज वो फिर भूल गया
था एक उम्मीद का तारा
जमीन पर टूट कर आ गया
Irfan...✍️
तेरे ही ख्याल पर ..
खत्म होगा ये साल
तेरे ही ख्वाइश से ..
शुरू होगा नया साल !!
जिंदगी..❤️