मैं उसे लिखता हूं हर पल उसकी
मोहब्बत के शब्द सुनाता हूं,
एक चाहत है उसकी आंखों में जहां
मैं खुद को भूल जाता हूं,
वो किसी ठहरी हुई शाम सी मैं उसे
आने वाला कल लिख जाता हूं,
मैं उसे लिखने की कोशिश में उसके
और करीब जाता हूं।
#GoodMorning❤️
#HappySunday🫶
इश्क़ का सैलाब संभाले बैठे हैं,
कोई साहिल तो मिले।
मोहब्बत हमारी मुक्कमल हो ना हो,
कोई इतना काबिल तो मिले।
#GoodMorning❤️
तुम नही हो मयस्सर और गज़ब की सर्दी है,
ये कैसा सितम और दिसंबर की गुंडा-गर्दी है !!
#GoodMorning❤️
#December
महक उठते हैं मेरे लफ्ज, तुम्हें ख़्वाबों में सोच कर,
दिल के एहसासों में डूबी हुई कोई "नज्म " हो तुम..!
#GoodMorning❤️
ना पूछ मेरा रंग मैं कितनी मौज में हूँ...
दुनिया में मोहब्बतें फैलाकर मोहब्बत की खोज में हूँ...
मेरे दिल की एक धड़कन जो देख के उसे थम जाये,
वो है इश्क़…
बातों में जब भी उस संग मेरे लब थरथराएँ,
वो है इश्क़…
उसकी इक मुस्कान चेहरे की मेरी सारी शिकन मिटाए,
वो है इश्क़,वो है इश्क़ ।
#GoodMorning❤️
जो करके गये थे तुम मुझसे मैंने वो वादा रखा है,
तुम्हारे हिस्से का हक़ थोड़ा ज़्यादा रखा है,
तुम आओगे तो फ़ुरसत से बताएँगे तुम्हें,
हमारे इश्क़ को आज भी,कितना ताज़ा रखा है ।
#GoodMorning❤️
सौ दर्द हैं मुहब्बत में,
बस एक ही राहत हो तुम।
नफरत बहुत है इस जहां में,
बस एक ही चाहत हो तुम!
#GoodMorning❤️
Don't wait for bull market to boost your #cryptogains! Quick earnings with our exclusive game bot 🚀💰Telegram-only. Join now: https://shorturl.at/bDIS5 #earnmoneyquick #cryptobot
Читать полностью…मैं वो हूँ जो कहता था कि इश्क में क्या रखा है,
कुछ दिनों से एक हीर ने मुझे राँझा बना रखा है।
मेरे अल्फाज़ तेरे एहसास से होकर गुजरे हैं,
जैसे मेरी सांसे तेरी सांसों से होकर गुजरी हों,
पढ़ना मेरी मोहब्बत की शायरी का अफसाना जरा तुम ध्यान से,
लिखे एक-एक शब्द के लफ्ज़ मेरे जज़्बात से होकर गुजरे हैं।
#GoodMorning❤️
#HappySunday🤗
तेरी आवाज़ मेरी ज़रूरत,
तेरी मोहब्बत मेरी आदत,
तेरी खामोशी मेरी सज़ा,
तेरी ख़ुशी मेरी ज़िंदगी ।
तुम जमाने के कहने पर मत आना,
हो अगर इश्क़ तो ना घबराना,
हूँ नहीं आशिक़ मैं कुछ रातों का,
गुज़ारनी हों सदियाँ साथ तो बेशक चले आना।
#GoodMorning❤️
मेरी हर साँस में तेरी याद होती है.....
आंखों को तेरी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है ये मोहब्बत,
दिल धड़कने में तेरी आवाज होती है..
#GoodMorning❤️
ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए,
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए,
तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी,
ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए।
गर हो सके तो रिश्ता ये बरक़रार रखना,
मिलते हुए तो थोड़ा-सा दिल में प्यार रखना।
नफ़रत अगर हो दिल में तो भूल जाना उसको,
दिल में जो प्यार हो तो फिर बेशुमार रखना।
कुछ फूल भी हैं उनपे उनको गले लगा लो,
अच्छा नहीं है हरदम यूँ दिल में खार रखना।
दिल में अगर खुशी हो वो भी दिखे तो अच्छा,
आँखों में आँसुओं का मत इंतज़ार रखना।
कोई न फिर सुनेगा बातें तुम्हारी,
बातों को सबके आगे मत बार-बार रखना।
तुम मुझे अब मेरी ज़रूरत लगते हो,
ख़ुदा की नेमत उसी की मूरत लगते हो,
खूबसूरत हो इसलिए पसंद नहीं करते..
पसंद हो इसलिए खूबसूरत लगते हो…❤️
#GoodMorning❤️
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी ख़ूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही मूरत है,
दूर नहीं जाना हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर बस आपकी जरुरत है।
#GoodMorning❤️
नहीं करते शरीक तेरे ख्याल में किसी और को,
हम तेरे ख्याल का भी बहुत ख्याल रखते हैं !!!
आपने तो हमारे सिर्फ़ अल्फ़ाज़ पढ़े हैं,
मैं मोहब्बत में उसका किरदार लिखता हूं,
आप तो बस पढ़ते हो और यूं ही हटा देते हो,
मैं उसकी ख़ूबसूरती को सौ-सौ बार लिखता हूं,
यही हुनर है जिसे लोग पागलपन कहते हैं,
मैं तो अपनी मोहब्बत के अल्फ़ाज़ लिखता हूं।
कितनी गौर से देखा होगा मेरी आँखों ने तुम्हे,
कि तुम्हारे बाद कोई और चेहरा हसीन ही नही लगा...🥰
बेजुबाँ सा है इश्क़ मेरा,
कभी मेरे आंखों में पढ़ लेना,
जो इज़हार हम कर नही पाते,
उसे मेरे लफ़्ज़ों में समझ लेना।
#GoodMorning❤️
यह बात हमारे इश्क़ की किसी को ना बताना तुम,
लग जाती है नज़र जमाने की अपनी सखियों से बचाना तुम,
कितना गहरा है ये रिश्ता इसकी ख़बर बस हमें रहे ,
देख लो अगर आईना अकेले में तो ख़ुद से भी छुपाना तुम ।
#GoodMorning❤️
तुम्हें पढ़ूँ
महक जाऊँ
तुम्हें लिखूँ
चहक जाऊँ
तुम्हें सोचूँ
बहक जाऊँ
तुम्हें देखूँ
जी जाऊँ
तुम्हें न देखूँ
मर जाऊँ।
हमारे शायरी ग्रुप से जुड़ें जहां आप सब भी अपनी शायरी पोस्ट कर सकते हैं👇👇👇
@shayri_2liner_grp