बस इतनी सी है ख़्वाहिश मेरी,
वो इक शायर की मोहब्बत हो जाये,
मैं रोज़ सुनाऊँ इक शे'र उसे,
वो मेरी मीठी गज़ल हो जाये,
मैं रोज़ सिरहाने बैठ उसके,
दो लफ्ज़ लिखूँ मोहब्बत के,
मेरे जज़्बातों के पन्नों पर,
वो स्याही सी बह जाये,
मैं जब भी थामूँ हाथ उसका,
वो मेरे लिए रूह-ए-सुकूँ हो जाये..!
#GoodMorning❤️
मुझे खो देने का डर लगे उसे,
और ये डर उम्र भर लगे उसे,
या खुदा मैंने उसे माफ किया,
या खुदा मेरी उम्र लगे उसे…
15August Independence day Special❤️❤️
घर घर में तिरंगा हो,
छत-छत पे तिरंगा हो,
मंदिर भी नही छूटे,
मस्जिद पे तिरंगा हो,
मन मे तिरंगा हो
तन पे भी तिरंगा हो,
मजहब धर्म से दूर होकर,
जन-जन पे तिरंगा हो ।।
मेरी शान तिरंगा हो,
मेरी आन तिरंगा हो,
दुनिया मुझे जाने ऐसे,
मेरी पहचान तिरंगा हो ।
है कौन यहां ठहरा,
आया व गया एक दिन,
जब में जाऊ इस दुनिया से,
मेरा कफन तिरंगा हो।
#HarGharTiranga
#IndipendenceDay
#JaiHind
#JaiBharat 🇮🇳
उसे कहना ये तुम थे जिससे मोहब्बत हो गई वरना ,
हम ख़ुद गुलाब हैं किसी ख़ुशबू की तमन्ना नहीं करते ।।
हमसे मोहब्बत धीरे धीरे उनको हो जाएगी,
उसे कुछ दिन और देखने दो मुझमें खो जाएगी,
मेरे हाथो की लकीरों में एक वही खास है,
नज़्म की तरहा हमारी मोहब्बत मशहूर हों जाएगी,
मुझको पलट कर देखने लग जायेगी जब वो,
बस तभी से मोहब्बत की शुरुआत हो जाएगी ।
#GoodMorning❤️
तुम जमाने के कहने पर मत आना,
हो अगर इश्क़ तो ना घबराना,
हूँ नहीं आशिक़ मैं कुछ रातों का,
गुज़ारनी हों सदियाँ साथ तो बेशक चले आना।
कभी दिल, कभी धड़कन,
कभी ख्याल लिख दूँ तुम्हें...
हवा के परों पर,
कोई पैग़ाम लिख दूँ तुम्हेँ...
है यकीन मुझे,
दूर रहकर भी बहुत करीब हो तुम...
बेजान जिस्म हूँ तेरे बगैर,
तू कहे अगर अपनी जान लिख दूँ तुम्हें..
#GoodMorning❤️ #HappySunday🫶
कभी इन अदाओं का ज़ुल्म, कभी इन निगाहों का ज़ुल्म,
वफाओं की क़सम तेरे आशिक़ ना होते तो तेरे क़ातिल होते ।❤🌹
चाहत उसे पाने की हम खूब रखते हैं ,
लेकिन उसे खोने से भी हम डरते हैं,
उसकी मुस्कुराहट का हर रोज दीदार हो बस इसलिए जाना,
जज्बातों पर हम हद से ज़्यादा काबू रखते हैं ।
कभी हक़ीक़त में भी बढ़ाया करो ताल्लुक़ हमसे,
अब ख़्वाबों की मुलाक़ातों से तसल्ली नहीं होती...
#GoodMorning❤️
ये रिमझिम रिमझिम बारिश ये भीनी भीनी खुशबू कमाल है,
ये हल्के फुहारे पानी के ये ठंडी ठंडी हवा भी कमाल हैं।
ये झिलमिलाती रोशनी पानी में और हाथों में क़िताब हैं,
ये गर्म गर्म चाय की प्याली और बगल बैठे आप कमाल हैं ।
#GoodMorning❤️ #HappySunday🫶
विशाल उपहार: 50-70% टोकन बर्न होने से पहले अभी शामिल हों। $1B मार्केट कैप का लक्ष्य रखें👇👇
https://tglink.io/cda04f6f7fa8
https://tglink.io/cda04f6f7fa8
$100 जीतने के लिए इन 5 आसान चरणों का पालन करें और 10 भाग्यशाली विजेताओं को $10,000 देने के पात्र बनें।
चरण 1 अपना क्रिप्टो वॉलेट पता सबमिट करें
चरण 2. हमें @TokTickBomb फ़ॉलो करें
चरण 3. हमारे पिन किए गए ट्वीट वीडियो को दोबारा पोस्ट करें और रीट्वीट करें
चरण 4. t.me/toktickbomb पर हमारे टेलीग्राम समुदाय से जुड़ें
चरण 5. #TokTickbomb के साथ एक ट्वीट लिखें और कम से कम 2 दोस्तों को टैग करें
$10,000 को 10 विजेताओं के बीच विभाजित किया जाएगा, प्रत्येक व्यक्ति $100 जीतेगा
लफ़्ज़ों के कारवाँ में चमकता सा तेरा नाम...
जब भी लिखा उँगलियों में ख़ुशबू सिमट गई..!!
#GoodMorning❤️
तुम जैसे नदी का बहता जल,
मैं ठहरा हुआ किनारा हूं।
तुम जैसे तारों भरा आसमां,
मैं चांद कभी पूरा कभी अधूरा हूं।
तुम जैसे मौसम की शीत हवा,
मैं बादल इक आवारा हूं।
तुम जैसे दीपक का उजाला,
मैं लौ की परछाई का अंधियारा हूं।
इतने दूर हैं,इतने पास हम,
मैं फिर भी सदा तुम्हारा हूं।
#GoodMorning❤️ #HappySunday🌹
यूं तो तेरी काफी सारी तस्वीरें हैं मेरे पास लेकिन,
मेरी जान ये दिल फिर भी तेरा दीदार चाहता है...!
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को अपने दिल में बसाए रखना।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
मिरी हर बात में, हर लफ़्ज़ में तुम हो,
जुदा ना मुझसे, मेरे अक्स में तुम हो।
तिरी खुश्बू से मेरी, साँसें है चलती,
मिरे दिल तक हैं जो, हर नब्ज़ में तुम हो।
मिलने के लिए मुलाक़ात ज़रूरी तो नहीं,
भीगने के लिए बरसात ज़रूरी तो नहीं।
रोशन तेरे खयालों से है दुनिया मेरी,
रोशनी के लिए चाँद रात जरूरी तो नहीं।
रूह से रूह का रिश्ता है टूटेगा नही,
अब हर रिश्ते में बारात जरूरी तो नही।
ख़ामोशी समझने का हनर भी सीख लो तुम,
के लफ़्ज़ों में ही हों हर बात ज़रूरी तो नहीं।
ये सोच कर भी कोई वादा नही करते अब,
हमेशा एक से हो हालात ज़रूरी तो नहीं।
मुझे पढ़ना आता हैं और उसे आंखो से जताना आता हैं,
मेरे यार को मोहब्बत है उसकी आंखो से नज़र आता हैं ।।
ज़माने का नशा नहीं अब मुझेपे उसका फितूर चढ़ा है,
मैं संभलकर चल रहा हूं उसे इश्क आजमाना आता है।।
मैं छुपाए फिरता हूँ अपनी मोहब्ब्त के किस्से,
और उसकी मोहब्बत का यहाँ घर घर अख़बार आता है।।
#GoodMorning❤️
Type INQ and Send on whatsapp
Or click here and press send https://wa.me/919465912310?text=INQ
हम तुम्हें याद आएं, ऐसा कुछ तो कर जाएं,
जब हम नज़र ना आएं, रहा तुमसे भी ना जाए,
कुछ यूं चाहें तुम्हें हम कि समझदारों के बीच,
तुम्हें इस पागल के ना होने की कमी ख़ल जाए,
सुकून मेरा खोए तो चैन तुम्हें भी ना आए..!!!
यूँ बातें ना कर हम से, आदत हो जाएगी।
अगर बातें चलती रही, तो आफ़त हो जाएगी।
इश्क़ से भरोसा कब का उठ गया है अपना,
अब दोबारा इश्क़ हुआ, तो क़यामत हो जाएगी।
बयाँ न तुझ से हुई मैं वो कहानी हूँ,
मुझे पता है तुझे याद मुँह-ज़बानी हूँ।
वो एक नाम रुका है जो तेरे होठों पर,
जो तेरी आँख में ठहरा है मैं वो पानी हूँ।
तेरा पता न बदलता तो तुझ को मिल जाता,
मैं बीते वक्त की भेजी हुई निशानी हूँ।
महकता रहेगा हमेशा मेरा खयाल तुम्हारे मन में,
तेरे न चाहने पर भी हम तूझे याद आया करेगें।
सुनो एक मुलाकात रखते हैं दिल की बात कहने को,
आप लाज़मी हैं हमे हम कहते नहीं सिर्फ़ कहने को।।
हम दीवाने हैं आपके आप सुकून हैं हमारे,
सारी बातें होती नहीं दिल की सर-ए-आम कहने को ।।
इश्क़ हैं तो कह दीजिए ना बेकरार हैं हम सुनने को,
फिर एक शख्स तो होगा हमको जान कहने को ।।
तेरा होके तुझमें ही समाना है,
मैंने तुझे ही सबकुछ माना है,
चाहत नहीं कुछ और की मेरी,
मेरी ख्वाहिश बस तुझे पाना है ।