बहुत नायाब होते हैं जिन्हें हम अपना कहते हैं,
चलो तुमको इजाजत हैं कि तुम अनमोल हो जाओ..
#GoodMorning❤️
तुझे अल्फाजों में, लिखते--लिखते,
यूँ ही, ज़िंदगी की शाम हो जाये...!!
बस रहे तू ही,आबाद मेरे लफ्ज़ो में
चाहे ये, जिंदगी नीलाम हो जाये...❤️
ना गुलज़ार की तरह इश्क़ लिख पाता हूँ,
ना मीर सी गज़ल लिख पाता हूँ,
मै तूझे जितना चाहता हूँ बस उतना इश्क़ लिख पाता हूँ।
#GoodMorning❤️
तेरे ख्यालों के दरिया में डूब जानें से करार आता है,
मेरे दिल के आंगन में अब तेरी यादों के सिवा कोन आता हैं।।
महफिलों में कैसे जाएं और क्या अर्ज करे तुम्हरा ये आशिक,
तुम साथ नहीं हो तो कैसे कहें के हमे इश्क़ आता है ।।
अब तक वहां उतरते हैं खुशबुओं के काफिले,
भूले से लिख दिया था तेरा नाम जिस जगह। ✍️
#GoodMorning❤️
प्यार में यूँ लफ्जों का
इस्तेमाल न कर...
मैं आँखों से भी सुन लूँगा
तू नज़रों से बयान तो
कर।
छोड़ तो दूँ मैं लिखना अभी के अभी मगर,
किसी की साँसें चलती है लफ़्ज़ों से मेरे ।
#GoodMorning❤️
हाथी घोड़ा पालकी
जय कन्हैया लाल की।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं
भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद आप और आपके परिवार पर बना रहे 🙏🙏
कहानी का ऐसा किरदार होना है मुझे,
डूबकर बचाने वाली पतवार होना है मुझे।
सूरज की आंखें चकाचौंध ना कर दूं,
तब तक और चमकदार होना है मुझे।
तेरे शहर में रहूं पर मिलूं नहीं तुझसे,
दो हज़ार बीस जैसा साल होना है मुझे।
जिसे कदर ना हो उसे मत चाहो,
बस इतना ही समझदार होना है मुझे....
मेरे लिखें लफ्ज़ ही पढ़ पाया वो बस,
मुझे भी पढ़ पाए इतनी उसकी तालीम
नहीं...!!
#LateNightShayari
मेरी तकदीर में सुबह नहीं..शाम लिखा है,
हर लफ्ज़ ग़ज़ल का तुम्हारे नाम लिखा है,
लोग बस दाद देंगे,मगर तुम गौर से पढ़ना,
लफ़्ज़ों के लिबास में तुम्हे पैगाम लिखा है।।
#GoodMorning❤️
तुझे पाने की ख़्वाइश किसे है
तेरे होने का सुकूं बड़ा है,
एक लम्हा बीता था तेरे साथ कभी
आके देख मेरे पास पड़ा है,
हर ज़र्रे को ख़बर मेरे हाल की
एक तू ही है जो मुझसे दूर खड़ा है,
इस नशे को कमज़र्फ जमाना समझेगा कैसे,
कम्बख़्त तेरी आँखो से जो चढ़ा है।
#GoodMorning❤️
लफ़्ज हल्के एहसास भारी रखो,
महफ़िल में आये हो मुस्कान ढेर सारी रखो ,
सब दिल जले है दर्द छुपा के बैठे हैं,
तुम बोलो आंखों से दिल से यारी रखो ।।
पलटकर देखा तो हर जगह तुम थे ,
नज़र घुमाई तो मेरे रूबरू तुम थे ,
मैंने कदम बढ़ाए थे रास्ते की ओर,
कुछ दूर चलकर देखा मंज़िल तुम थे ...
#GoodMorning❤️
बड़ी तफ्तीश से उन्होंने रपट लिखाई मेरी गुमशुदगी की,
मैं कतरा कतरा बरामद हुआ उनकी आंखों के कैदखाने से ।
जब यार मेरा हो पास मेरे, मैं क्यूँ न हद से गुजर जाऊँ,
जिस्म बना लूँ उसे मैं अपना, या रूह मैं उसकी बन जाऊँ।
लबों से छू लूँ जिस्म तेरा, साँसों में साँस जगा जाऊँ,
तू कहे अगर इक बार मुझे, मैं खुद ही तुझमें समा जाऊँ।
Hello दोस्तों जैसे कि ख़बरें आ रही हैं के Telegram इंडिया में Ban हो सकता है,इसलिए हम चाहते हैं की आपका हमसे संपर्क ना टूटे आपको हमेशा हमारी शायरी मिलती रहे उसके लिए आप हमारा whatsapp चैनल जॉइन करलें,हम उम्मीद करते हैं की टेलीग्राम ban ना हो फिर भी इमरजेंसी के लिए आप Whatsapp चैनल जॉइन कर लें ।
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Hc6lICVfdn0kVp513
Join our WhatsApp Channel Immediately😇😇
अफवाहों पर ध्यान ना दें टेलीग्राम अभी बंद नहीं हो रहा है अभी सिर्फ investigation चल रही है धर्य बनायें रखें ।
Читать полностью…किसी दिन तो आयेंगे ये हाँथ काबू में…
किसी दिन तो मेरे हाँथ से ये बालियाँ निकलेंगी।
अब भी हैं तेरे होठों पे निशान मेरे होठों के।
इससे बेहतर इश्क़ की निशानी क्या होगी?
सुना है नया आशिक़ उसका शायर नहीं है…
अब इससे ज़्यादा हुस्न की बदनामी क्या होगी!
- कान्हा कंबोज
Hello दोस्तों जैसे कि ख़बरें आ रही हैं के Telegram इंडिया में Ban हो सकता है,इसलिए हम चाहते हैं की आपका हमसे संपर्क ना टूटे आपको हमेशा हमारी शायरी मिलती रहे उसके लिए आप हमारा whatsapp चैनल जॉइन करलें,हम उम्मीद करते हैं की टेलीग्राम ban ना हो फिर भी इमरजेंसी के लिए आप Whatsapp चैनल जॉइन कर लें ।
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Hc6lICVfdn0kVp513
Join our WhatsApp Channel Immediately😇😇
कभी तो मुकम्मल हमको ये जहाँ लगे,
कभी तो तेरी आगोश में सुबह-शाम हो..!!
#GoodMorning❤️
आज बस एक छोटी सी हाँ करदो
हमारे नाम इस तरह सारा जहां करदो,
वो मुहब्बत जो तुम्हारे दिलमें है
उनको जुबां पर लाओ और बयां करदो,
है पुरानी दास्तां हीर राँझा की
तारीख मुहब्बत की फिरसे जवां करदो,
अपने दिलमें इस तरह छुपा लो मुझको
रहूँ हमेशा इसमे इसे मेरा जहाँ करदो..
#GoodMorning❤️#HappySunday🌹
मुस्कान बन जाता है कोई,
दिल की धड़कन बन जाता है कोई....!
कैसे जियें एक पल भी उन के बिन,
जब ज़िंदगी जीने की वजह बन जाता है कोई...!!
#GoodMorning❤️
छुए जिस चीज़ को वो मेरे लिए खज़ाना होगा,
मेरे यार की सिफ़ारिश पर खुदा को भी आना होगा.
पानी पिलाने के बहाने से छुएंगे उसके हाथ को
जब मेरे यार का हकीकत में घर को आना होगा..
गालिब की तरह मशहूर तो नहीं हूँ लेकिन,
ये ज़माना हमारी मोहब्बत की नज्मों का दीवाना होगा..!!
काश मिलो तो बतलाऊं तुम्हें,
मेरी बेज़ार मोहब्बत का हिस्सा हो।
यूं तो कई नज्में लिखता हूं मैं,
मशहूर वो ही हुई जिसमें तुम्हारा किस्सा हो।।
#GoodMorning❤️