इतनी भी क्या जल्दी थी तुम्हें जाने की,
तुम थोड़ा रुक तो जाते,
बेइंतहा मोहब्बत हम भी कभी जताते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते,
तुम रखते अपना सिर मेरे कांधे पर,
हम तेरे बालों को सहलाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते,
तुम पुकारते जब नाम मेरा हम दौड़े चले आते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते,
रूम नहीं तुमको हम अपने घर ले जा कर
अपनी माँ से मिलाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते,
बाहर का पिज्जा बर्गर नहीं तुम्हें अपने हाथ से कुछ बना कर खिलाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते,
होती गर कोई तकलीफ तुम्हें आंसुओं में हम भीग जाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते।
चाहते जब कभी सुकून ज़िंदगी में तुमको अपने पास पाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते,
बुढ़ापे तक तुम्हारा साथ निभाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते ।
तुम्हारे घर वाले भी मान जाते तुम थोड़ी बात तो चलाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते ।
तुम्हारे दर्द में हम खुदको रातभर जगाते,
तुम रोते तो हम तुम्हें गले लगाते,
पर तुम थोड़ा रुक तो जाते।
तुम अगर रोते तो हम तुम हँसाते,
साथ साथ हम तुम्हारे ज़िंदगी बताते,
पर तुम थोड़ा रुक तो जाते।
जिस्म नहीं रूह चाहिए थी तुम्हारी,
काश जाने से पहले तुम ये बात समझ जाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते।
अभी अभी तो हमने लिखना शुरू किया है,
तुम पर आगे हम गीत भी बनाते
तुम थोड़ा रुक तो जाते।
तेरे चेहरे की वो खूबसूरत तस्वीर कहा से लाऊं,
हर लम्हा तेरे साथ गुजरे ऐसी तकदीर कहा से लाऊं,
मैं मांगता हूँ हर जनम में सिर्फ तेरा ही साथ,
तू ही बता मेरे हाथो में वो लकीर कहा से लाऊं…!
मैं तो दरिया भी किसी गैर के हाथों से न लूं,
एक कतरा भी समन्दर है अगर तू देदे....!!!
#GoodMorning❤️
नज़र के सागर में उतर गया है कोई,
मेरे दिल में घर कर गया है कोई
उसकी याद यादगार बन गई है
जो दिल में दो पल ठहर गया है कोई..
हमारे शायरी ग्रुप से जुड़ें जहां आप सब भी अपनी शायरी पोस्ट कर सकते हैं👇👇👇
@shayri_2liner_grp
उसकी आँखें अगर शेर सुनाने लग जाएँ,
हम जो ग़ज़लें लिए फिरते हैं, ठिकाने लग जाएँ।
#GoodMorning❤️
मोहब्बत का सदा नशा रखिये
सबसे जुदा अपनी अदा रखिये |
जिन्हें अपना मानते हो दिल से
होंठों पे उनके लिए दुआ रखिये |
मत भागो हर किसी के पीछे
अपना बस एक ही खुदा रखिये |
तुम्हे सोचता हूं और लिखता हूं बस,
शायरी से मेरे ख्यालात बन जाते हैं,
तुम्हारा ही इश्क़ है तुम्हारा ही हुस्न,
तुम्हारी ही महक है मेरे लफ़्ज़ों में...
#GoodMorning❤️ #HappySunday🤗
मेरी हर नज़र में बसे हो तुम..!!
मेरी हर क़लम पे लिखे हो तुम..!!
तुझे सोच लूँ तो ग़ज़ल मेरी..!!
न लिख सकूँ तो वो ख्याल हो तुम..!!
#GoodMorning❤️
एक तुम्हारे ख्वाबों का शौक,
एक तुम्हारी याद की आदत,
तुम ही बताओ....
सो कर तुम्हारा दीदार करूँ,
या जाग कर तुम्हें याद...
जो अल्फाज रूह को छूते ...
उन अल्फाजों से की है मोहब्बतें !
तू जो पास नहीं हो मेरे ...
तेरी खयालों से की है मोहब्बतें !
जब भी तुमने मुझे याद किया...
उन प्यारे लम्हो से की हैं मोहब्बतें !
तू ख्वाब हैं य़ा धडकती साँस...
धडके जो जोरों से उनसे की मोहब्बतें...!!
इश्क़ ऐसा हो धड़कन में बस जाये....
साँस भी लो तो उसी की खुशबू आये,
प्यार का नशा आँखों पर छा जाये,
बात कुछ भी हो नाम उसी का आये...
#GoodMorning❤️
यूँ तो लिख चुका हूँ मैं हज़ारों शायरियाँ तुझपे मगर,
मुझसे तेरा इश्क़ सारा अभी लिखा ना गया।।
मिल जाओ , तुम हसीन मोड़ पर कभी
तुम्हें हमसे , हमें तुमसे मुहब्बत हो जाए
कोई मोड़ ना आए , राह ए इश्क़ में फिर
तुम धड़कन बनो , हम तेरी साँसे हो जाए
दो क़दम चाहे मिले संग चलने की दुआ
तीसरे क़दम पर , तेरे बाँहों में फ़ना हो जाए ।
आपके "इश्क़" का ऐलान बने बैठे हैं,
हम फ़क़ीरी में भी सुल्तान बने बैठे हैं,
मैं अपनी पहचान बताऊँ तो बताऊँ कैसे,
जबकि हम ख़ुद तेरी पहचान बने बैठे हैं।
#GoodMorning❤️
तेरी नज़रों में खुद के अक़्स को जाना है,
मेरे हर जर्रे जर्रे ने बस तुम्हे अपना माना है...!!!
#GoodMorning❤️
तुमने तो हमारे सारे अल्फ़ाज़ पढ़े हैं,
मैं मोहब्बत में तुम्हारा किरदार लिखता हूं,
तुम तो बस पढ़ते हो और यूं ही हटा देते हो,
मैं तुम्हारी ख़ूबसूरती को सौ-सौ बार लिखता हूं,
यही हुनर है जिसे लोग पागलपन कहते हैं ,
मैं तो अपनी मोहब्बत के अल्फ़ाज़ लिखता हूं।
#GoodMorning❤️
साथ वो हैं तो एक नूर है मुझ में,
बिन उनके अब कहां पूरा हूँ मैं ..!
उनके इश्क़ ने किया है मुक़म्मल,
वरना ज़िंदगी में बहुत अधूरा हूँ मैं..!!
#GoodMorning❤️
मैंने लिखे हैं हज़ारों किरदार,
मैंने उस शक्स को हज़ारों किरदारों में लिखा है ।
#GoodMorning❤️ #HappySunday🫶🏻
हर मंजर में मैं पाऊँ तुझे,
कैसे कहूँ कितना चाहूँ तुझे,
तुमसे ही शुरू होती है ज़िंदगी मेरी,
यूँ ही कैसे भूल जाऊँ तुझे ।
#GoodMorning❤️
ताल्लुक़ का तमाशा कर दिया न
गमों को हद से ज्यादा कर दिया न
वो जिसको तुमसे मंजिल आश्ना थी
उसी को बेसहारा कर दिया न
ग़ज़ल पढ़कर के किसी शायर की
दिलों का ज़ख्म ताज़ा कर दिया न
कह रहे हो मुझे मिल जाओगे तुम
हाय ! फ़िर झूठा वादा कर दिया न।
अल्फ़ाज़ों की कश्तियों पर मोहब्बत का सफर चलाता हूँ मैं,
शायर तो नहीं हूँ पर कभी-कभी बेइन्तहां शायरी लिख
जाता हूँ मैं....
#GoodMorning❤️
उम्मीद है दिल में,तुम आओगे जरूर।
बात दिल की तुम, बताओगे जरूर।
ये जो जा रहे हो , नज़र चुरा के आज
वादा है तुझसे,तुम पछताओगे जरूर।
क्यों बार बार यकीं करते हो इश्क में
समझा रहा हूं , धोखा खाओगे जरूर।
ये जिंदगी इतनी भी आसान नहीं है
दम होगा तो इसे,आसां बनाओगे जरूर।
चाय सी तासीर है मोहब्बत की,
हड़बड़ी में जला देगी ,चुस्कियों में मजा देगी ।
#GoodMorning❤️ ☕️☕️
मैंने तो मोहब्बत ही की थी पर अब वो मर्ज़ बन गई है,
राहत किसी से नहीं मिली बस वो ही दवा बन गई है,
नज़रें टिकाए दहलीज़ पर मैं दिन काट रहा हूँ,
मेरे यार से एक मुलाक़ात मेरी आख़िरी ख्वाहिश बन गई है ।
बिखर जाती है मेरे लफ़्जों में,
खुशबू उसके नाम की इतनी,
लोग पूछते हैं कि मेरी शायरी,
आखिर क्यूँ महकती है इतनी...
आकर्षण गति पकड़ता है और क्षण भर ठहरता है ,
प्रेम आहिस्ता सरकता है और उम्र भर टिकता है।
#GoodMorning❤️
मोहब्बत के शहर का आबोदना छोड़ दोगे क्या,
जुदा होने के डर से दिल लगाना छोड़ दोगे क्या,
ज़रा सा वक़्त क्या गुजरा चहरों पर उदासी है,
गमों के खौफ से तुम मुस्कुराना छोड़ दोगे क्या।