तेरी तस्वीर,तेरा ख्याल,तेरी याद और तेरे ख्वाब…
सामान सब तेरा ही मिलेगा तुझे मेरे ग़रीब खाने में.......!!
हमारे प्यार की तुमको कहानी याद आयेगी,
मिले दरिया जो सागर से रवानी याद आयेगी..!!
कभी तुमने दिया हमको कभी हमने दिया तुमको,
पलटकर देख लेना वो निशानी याद आयेगी..!!
#GoodMorning❤️
उसको दरिया किया और उसका किनारा हुआ मैं ,
और फिर कट के उसी दरिया का धारा हुआ मैं ,
जागते जागते इक रात गुज़ारी मैं ने ,
फिर उसी रात के आंचल का सितारा हुआ मैं ।
- शकील आज़मी
जब ख़यालों में दबे पाँव वो आते हैं
वो मुलाक़ात भी मुलाक़ात हुआ करती है
उसकी ख़ामोशी तूफ़ाँ का पता देती है
उसकी हर बात में इक बात हुआ करती है
ये भी है मोहब्बत में मेरी शायरी का अंदाज़
लब नहीं खुलते मगर बात हुआ करती है...
मैं हूं कलमकार, देख लीजिए
लफ्जो से मेरा किरदार, देख लीजिए
जाने से मैं आपको नही रोकूंगा लेकिन
इन आंखों में बस एक बार, देख लीजिए
आप आओ या ना आओ, वो आपकी मर्जी है
मै कर रहा हूं इंतजार,देख लीजिए
आपने मुझसे मोहब्बत तो कर ली है
बाद में आप मुझे बर्बाद करे या इनकार,देख लीजिए।
वो रोज़ मेरी दिल की दहलीज़ पर आता हैं,
चुपके से रोज़ मुझे सताता है,
करता नहीं इक़रार ज़बा से मगर,
हम जानते है वो हमे ही चाहता हैं!!
मोहब्बत की रिवायत को हम दोनों यूं ही निभाएंगे,
कभी तुम याद आ जाना कभी हम याद आएंगे...!!
ख़फा नहीं होने देंगे कभी दोनों एक-दूसरे को हम,
कभी तुम मुस्कुरा देना कभी हम मुस्कुराएंगे...!!
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ऐ मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है।
#GoodMorning❤️
तुममें पुकारने की फुरसत नहीं
मुझमें जाने की हिम्मत नहीं ,
तुम्हे लगता है मुझे इश्क नहीं
मुझे लगता है तुम में सिद्दत नहीं ✍
इस दीवाली दीप बनो तुम,और देहरी के बीच जलो तुम।
बाहर भीतर हो उजियारा,ऐसे मन के मीत बनो तुम।।
भूले बिसरे सब मिल जाएँ,एंठे,रुठे सब मन जाएँ।
मिलन की मीठी रीत बनो तुम,जीवन का संगीत बनो तुम।।
मोहब्बत शायरी की तरफ़ से आप सभी को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं, मां लक्ष्मी आप सभी को सुख, समृद्धि, सौभाग्य एवं वैभव से परिपूर्ण रखें। 🪔
#diwali
माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो ।
प्रकाश व खुशियों के महापर्व दीपावली की आप सभी को मोहब्बत शायरी की तरफ़ से हार्दिक शुभकामनाएं।
झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली आपके घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आये।
✨🎉🎉🎉🎉💥✨✨💖💖
🌟Join our cryptocurrency community now and get 50 USDT registration experience for free!
🌟Limited time benefits, seize the opportunity!
🌟We will share the latest and most accurate cryptocurrency market trends and investment advice with you every day to help you easily grasp investment opportunities. There
🌟are rich professional exchanges and practical sharing in the exclusive community group, providing you with one-stop cryptocurrency investment support. Hurry up! The number of places is limited, join and enjoy the benefits!
🔗https://lihi.cc/WH7eW
Click the link to join the community and receive 50 USDT registration experience!
मैं सिर्फ तुम्हें चाहने तक सीमित हूँ....
तुम हासिल हो जाओ ये जरूरी नहीं....!
#GoodMorning❤️
अजब सी मिठास है उसकी ज़बां में,
जाने क्या ख़ास है उसकी ज़बां में,
वो बोलती है तो हम जी जी करते हैं,
ये हम ही नहीं मियां सभी करते हैं।
#GoodMorning❤️
मैं हकीकत लिखूं या फसाना लिखूं,
उसको ना देखने का बहाना लिखूं,
बेतहाशा अगर है मोहब्बत उसे ,
नाम उसके मैं एक जिंदगानी लिखूं।
#GoodMorning❤️
मेरा न होकर भी,
मेरे हिस्से मे बेहिसाब क्यूँ आया है,
नज़रों से मेरी दूर रहने वाले,
बता मेरे इतने क़रीब क्यूँ आया है,
महसूस तुझे बग़ैर स्पर्श के किया है मैंने,
ख़ुश्बू बन ज़हन में मेरे तू क्यूँ समाया है,
न पूछा तूने,
न कभी बताया,
बिना मेरी इजाज़त के,
ख़यालों में मेरे तू क्यूँ आया है।
सपना है इन आंखों में,
नींद कहीं और हैं,
दिल तो हैं जिस्म में,
धड़कन कहीं और हैं,
कैसे बंया करें हम,
अपना हाल_ए_दिल,
जी तो रहे हैं मगर मेरी,
जिंदगी कहीं और हैं..
#GoodMorning❤️ #HappySunday☺️
चाहतों की सारे हदें तुम पर ही खत्म चाहता हूँ,
तुम्हारे बाद अब मैं कोई इश्क़ नहीं चाहता हूँ।
#GoodMorning❤️
फ़र्क पड़ता है तेरे न होने से,
फ़र्क पड़ता है तुझे खोने से
फ़र्क पड़ता है तेरे पास होने से
फ़र्क पड़ता है तुझे सोच रोने से
फ़र्क पड़ता है तेरी नज़दीकियों से
फ़र्क पड़ता है तेरी दूरियों से
फ़र्क पड़ता है तेरी गलतियों से
फ़र्क पड़ता है उठती उंगलियों से
फ़र्क नहीं पड़ता ज़माने की बंदिशो से
फ़र्क पड़ता है सिर्फ तेरी खुशियों से ।
#GoodMorning❤️
कभी मिलने मुझे आओ तो मौसम आशिक़ाना हो,
शुरू हों प्यार के नग़्में ग़ज़ल भी सूफ़ियाना हो।
मेरी चाहत नही दुनिया की दौलत जीत लेने की,
तुम्हारे दिल में बस छोटा सा मेरा आशियाना हो।
#GoodMorning❤️
नींद मे लोग देखते होंगे
सपने महबूब के,
हमारे तो खुली आँखों मे भी
तुम ही बसती हो..
#GoodMorning❤️ #HappySunday☺️
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फरियाद होती है ।
#GoodMorning❤️
ये मेरी गज़ले नज्में शेरो शायरियां
सब तुमसे हैं,
जितना इश्क़ हैं इश्क में उतना इश्क
करना तुमसे हैं,
फिजूल बेबुनियाद बातें मैं करता नहीं
जाना,
मेरा वजूद, गैरत, शौहरत
तमाम तुमसे हैं |
कहीं बंदिश से है चाहत,
कहीं चाहत पे बंदिश है,
तुम्हारे और मेरे दिल की भी,
कुछ ऐसी ही रंजिस है..!
ये है चाहत जमाने की,
मुहब्बत कर के देखें पर,
किसी की है जुबां पर तो,
किसी के दिल पे बंदिश है..!
महफूज़ हो आप मेरी धड़कन में,
यूँ ही नहीं हम रोज़ आपको ल़फ्ज़ों में उतारा करते हैं।।
#GoodMorning❤️
लफ्जों के इस पार हम और उस पार तुम हो,
कहने को तो दूरियां जैसे कोई सरहद हो,
मगर हम रोज मिलते हैं इन लफ्जों के जरिए,
जैसे मैं कोई नदी और तुम समंदर हो।
#GoodMorning❤️