shayri_2liner | Humor and Entertainment

Telegram-канал shayri_2liner - मोहब्बत शायरी

50344

Best Channel for Latest and unique Romantic shayari. Send Ur Posts or Feedback on @MohabbatShayari_bot For Promotion🔥🔥 telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q https://telegra.ph/Adds-Policy-of-Channel-07-21 Credit of Posts Goes to Original

Subscribe to a channel

मोहब्बत शायरी

ठहर गया हूं ..
पहलू में तुम्हारे .

उतर गया हूं ..
जहन में तुम्हारे .

संवर रहा हूं ..
आंखों में तुम्हारे .

महक रहा हूं ..
खुशबू से तुम्हारे .

उलझ रहा हूं ..
जुल्फों में तुम्हारे .

बिखर रहा हूं ..
आगोश में तुम्हारे ।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

रिश्ते जितने सुनहरे होते हैं,
दर्द भी उतने ही गहरे होते हैं,
कोई देखता नहीं वो आंखें,
जिनमें समंदर ठहरे होते हैं।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

वो पुरानी सी तुम,
बहुत याद आती हो..💔

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

छूकर हवाओं से मैने तुम्हे हर पल महसूस किया है,
मैने खुद से भी ज़्यादा तेरे वजूद को ज़िया है,

तेरी जफ़ाओ का ना कभी ज़िक्र किया है,
अपनी वफ़ाओं को ना कभी गिना है,

बस अपने दिल,ज़हन में रखकर तुम्हे,
ख़ुद से भी ज़्यादा हर वक्त़ प्रेम किया है..!!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तुम्हारा आगोश देता हैं मुझको सुकून-ए-इश्क़,

जिंदगी भर अपनी बाहों में यूँ ही कैद कर के रखना !!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तुमने तो वो देख लिया चलो अब तुम्हें ये दिखाता हूँ,
मोहब्बत तुमने देखी है अब मोहब्बत मैं दिखाता हूँ,
तेरी ख़ूबसूरती का तुझको बस एक अंदाज़ा ही होगा,
तुझे ख़ुद में बसा कर तुझको नज़ारा मैं दिखाता हूँ,
मेरे ख्वाबों में तू आए ये बहुत ही आम बात होगी,
की तेरे ख्वाबों में मैं आऊँ ये करके मैं दिखाता हूँ,
तुम हो मैं हूँ फलाने लोग हैं,ये तेरी कैसी दुनिया है,
मेरी दुनिया में तुम आना,तुम ही तुम हो यहाँ…ये दिखता हूँ ।❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मैं कुछ ज्यादा ना कहूंगा तुम समझ लेना,
मैं खत आधा ही लिखूंगा तुम समझ लेना,

की बाद तेरे मैं कैसा हूँ तुम अगर पूछो,
मैं हाल अच्छा ही कहूंगा तुम समझ लेना,

है प्यार का दिन और तुझे गुलाब मिलेंगे,
ये देख कर जब मैं जलूँगा तुम समझ लेना,

सब यार उस महफ़िल में रहेंगे 'तू' वाले और,
मैं जब तुमको 'तुम' कहूंगा तुम समझ लेना,

की नज़्म मेरी पढ़ने में जो होती है मुश्किल,
ये सादगी से मैं लिखूंगा तुम समझ लेना,

एक पीर ने दुआ दी की हर दुआ कुबूल हो,
अब क्या दुआ मैं करूँगा तुम समझ लेना,

की दिल मेरा मुझे धीमे से ये कहता है,
मैं देख कर जिससे थमूँगा तुम समझ लेना,

की तंग करते हैं कैसे कैसे ख़याल तेरे,
अब इससे ज्यादा न कहूंगा तुम समझ लेना,

बात अधूरी ही मुझको क्यों पूरी लगती है,
मैं इश्क़ अधूरा जो करूँगा तुम समझ लेना।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

गुलों को छूने की ख़ातिर नज़ाकत शर्त है पहली,
किसी के दिल में रहने को शराफ़त शर्त है पहली,

किया है इश्क़ तो मानो ख़ुदा उस को करो सज्दा,
मुहब्बत में मुहब्बत की इबादत शर्त है पहली,

रहोगे साथ हर दम तुम जताओ चूम कर माथा,
मुहब्बत में मुहब्बत की हिफ़ाज़त शर्त है पहली।
#KissDay

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

सुनो,इक इजाज़त दोगी क्या ?
हाँथ बढ़ाऊँ,थाम लोगी क्या ?

समझौते और झगड़ों से भरे रास्ते
थोड़ा मैं,थोड़ा तुम,बांट लोगी क्या ?

दिन की कड़कती धूप सह लूँगा
अंधेरी रात, तुम काट लोगी क्या ?

दर्द, ख़िलाफ़त,बिछड़न भरा सफ़र
साया जो मैं बनु, साथ दोगी क्या ?

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तेरी आँखों में पढ़ कर ,मैं अपने शेर लिख लेता हूँ,

इन्हीं में कैद है मेरे सभी अल्फाजों के पन्ने..!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

सुरूर तेरी आँखों का जो दिल से नहीं जाता,
मैं हूँ तेरा होकर भी तुझसे कह नहीं पाता..

इज़हार-ए-मोहब्बत की चाह में मशगूल बैठे हैं,
तुझे पाने की ख्वाहिश में सब कुछ भूल बैठे हैं...❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मैं बनना चाहता हूं तुम्हारा वो सुकून ,
जो तुम्हें मेरे अलावा कहीं और ना मिले ।।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

बोलने पर लगा दी पाबंदी,
उसने लिखना सिखा दिया मुझे....✍️✍️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

जो इश्क की नज्में लिखता नहीं,
वो इश्क की बातें क्या जानें,
जो अब तक किसी से बिछुड़ा नहीं,
वो तन्हा रातें क्या जानें ।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

कम शब्दों में ज़िंदगी को लिखना आता है हमें,
अपनी कविताओं में तुमको समेटना आता है हमें ,

माना कि ख़ुद की उलझनों में उलझे हुए हो तुम ,
कह दो एक बार सब कुछ, सुलझाना आता है हमें ,

हर रोज़ बदलते हो जाने कितने नये नये रंगों में ,
अपनी मोहब्बत के रंग में तुम्हें रंगना आता है हमें ,

खो जाते हो कभी कभी दुनिया की इस भीड़ में ,
जानते हो तुम, हाथ थाम कर चलना आता है हमें ,

चलते चलते जो किसी मोड़ पर थक जाओ तुम,
बाँहों में अपनी भर, गले से लगाना आता है हमें ।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

जुदाई पे नज़्में ✍️


https://www.instagram.com/reel/DGzqzL6zG8v/?igsh=MTNsOGsweXBwNjh1YQ==

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

कौन अब जाए तिरे पास शिकायत ले कर,
रोज़ आतें हैं तेरे ख़्वाब मोहब्बत ले कर,
दफ़्तर-ए-इश्क़ का सरकारी मुलाज़िम हूँ मैं,
लौट जाऊँगा तेरी दीद की रिश्वत ले कर।
#GoodMorning❤️ #HappySunday☺️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मुलाकातों का सिलसिला था जब तक ,
तेरी चाहतों का दौर चला था तब तक ।
अब न मुलाकातें हैं न बची कुछ बातें हैं ,
जेहन में कैद हैं सिर्फ़ तेरी यादें अब तक।।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तुम्हारा जो सहारा हो गया है,
भंवर भी अब किनारा हो गया है,

मोहब्बत में भला क्या और होता,
ये मेरा दिल तुम्हारा हो गया है..!!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तुम्हें फुरसत मिल जाए तो ,
मुझसे बात करना,
जब सब से दिल भर जाए तब
मुझसे बात करना,
मैं इश्क में हूं,
मेरा तो फ़र्ज़ बनता है इंतजार करना,
तुम पाबंद नहीं,
तुम जिससे चाहो मुहब्बत करना....!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मेरी आँखे पढ़ लेते हो तुम,
मेरी बस इतनी सी आफ़त है..
वरना तुम्हें कभी इल्म ना होता,
की कब मुझे शिकायत है,
वरना तुम्हें कभी खबर ना होती,
की मेरी क्या चाहत है,
वरना तुम्हें कभी एहसास ना होता,
की तुम्हें खुश देखना मेरी इबादत है,
और तुम्हें कभी मालूम ना होता,
की हाँ मुझे मोहब्बत है,

पर मेरी आँखें पढ़ लेते हो तुम…

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मिलकर बिछड़ना दस्तूर है जिंदगी का,
यही एक किस्सा मशहूर है जिंदगी का,

बीते हुए पल लौटकर नहीं आते..
यही सबसे बड़ा कसूर है जिंदगी का।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

हाथ थामने से साथ चलने का सफर,
ढ़ेरों यादों और वादों का बन गया,

तुमसे मिली किस्मत इस कदर कि,
बुरा ख़्वाब भी हसीं रातों का बन गया,

वादों से मन का विश्वास बढ़ता गया,
उम्मीदों का रास्ता जैसे बनता गया,

बेरंग जिंदगी से बेरूखी का रंग उतर,
प्यार का खूबसूरत रंग चढ़ता गया,

जन्मों के साथ को सात फेरों में बांध,
ये प्यार जैसे जज़्बातों का बन गया,

हाथ थामने से साथ चलने का सफर,
ढ़ेरों यादों और वादों का बन गया !

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

कैसे चाहूँ तुझें बता मुझको,
इक लम्हा तो आजमा मुझको,
तेरी उल्फ़त मेरे नसीब में हो,
इतना अपने करीब ला मुझको,
तुझको पाना हैं पा के खोना नहीं,
अपनी तकदीर तू बना मुझकों।।।।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

हर दिन तुमसे प्यार जताना चाहता हूँ,
तुम्हारी अहमियत हर रोज बताना चाहता हूं,
लकीरों को तेरी लकीरों से मिलाना चाहता हूं,
इस प्यार को हर उम्र में निभाना चाहता हूं!
#GoodMorning❤️ #HappySunday☺️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तरीके और भी हैं इस तरह परखा नही जाता,
चरागों को हवा के सामने रक्खा नही जाता...

मोहब्बत फैसला करती है पहले चंद लम्हों में,
जहां पर इश्क़ होता है वहां सोचा नही जाता..!!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मैं तो हर दिल से निकली दुआओं में हूं,
मुझको महसूस कर मैं फिजाओं में हूं,

जिस्म मरता है पर मैं तो एहसास हूं,
मैं हजारों दिलों की सदाओं में हूं,

रूह से टूट कर प्यार करते हैं जो,
प्रेम को तरसती उन निगाहों में हूं,

मैं तो कदमों की कुचली हुई धूल हूं,
दर बदर मै भटकती हवाओं में हूं।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

औरों को मयस्सर हो पूरे के पूरे तुम,
मेरे हिस्से में फ़क़त तुम्हारे बहाने आए ।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

बसी है दुनिया मेरी बस तुम्हारी एक चाहत में।
तुम्हीं शामिल हो मेरी ज़िन्दगी की हर नजाकत में।
खुदा से सिर्फ़ माँगी हैं तुम्हारे वास्ते खुशियाँ-
उठेंगी मेरी नज़रें बस तुम्हारी ही इबादत में।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

She said
मैं इश्क और तू शायर चलो दो घड़ी
मिलकर बैठते हैं,
तारीफ़ वाले शेर तुम्हारे मुझपे
वाज़िब क्यू बैठते हैं ।

इतनी मीठी बातें तुमको
कोन सिखाता हैं,
तुमसे गुफ्तगू करनी हैं आओ दरिया
किनारे बैठते हैं ||

Читать полностью…
Subscribe to a channel