Best Channel for Latest and unique Romantic shayari. Send Ur Posts or Feedback on @MohabbatShayari_bot For Promotion🔥🔥 telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q https://telegra.ph/Adds-Policy-of-Channel-07-21 Credit of Posts Goes to Original
सूख गए फूल पर बहार वही है,
दूर रहते हैं पर प्यार वही है,
जानते हैं हम मिल नही पा रहे हैं आप से
मगर इन आंखों में मोहब्बत का इंतजार वही है.!
उसका इश्क़ मेरी ज़िन्दगी को धार देता है,
कभी धीमा जो पड़ता हूँ मुझे रफ्तार देता है,
रब है या फरिश्ता है या क़लन्दर उसे समझूं,
मेरी ज़िन्दगी की नाव को पतवार देता है।
#GoodMorning❤️
बहोत मुश्किल है तुम्हें लफ्ज़ों में लिख पाना,
तुम्हें देखना और कम्बख़त होश में रह पाना..!!!
ना महीनों की गिनती,
ना सालों का हिसाब है..
मोहब्बत आज भी तुमसे
बेइंतहां… बेहिसाब है.!
#GoodMorning❤️ #HappySunday☺️
मैं कुछ भी करता था मोहब्बत पाने के लिए,
वो मोहब्बत करती थी कुछ भी पाने के लिए ।
#deep@shayri_2liner
नए वर्ष में नई पहल हो।
कठिन ज़िंदगी और सरल हो।।
अनसुलझी जो रही पहेली।
अब शायद उसका भी हल हो।।
जो चलता है वक्त देखकर।
आगे जाकर वही सफल हो।।
नए वर्ष का उगता सूरज।
सबके लिए सुनहरा पल हो।।
समय हमारा साथ सदा दे।
कुछ ऐसी आगे हलचल हो।।
सुख के चौक पुरें हर द्वारे।
सुखमय आँगन का हर पल हो।।
मोहब्बत शायरी की तरफ़ से आप सभी को नए वर्ष 2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣की ढेरों शुभकामनाएँ ।
लौट आओ अभी भी कुछ बिगड़ा नहीं,
अभी भी बाकी है एक रात दिसंबर की..🖤
मैं प्रीत का बुना हुआ स्वेटर हूं,
तुम लफ़्ज़ों की तुरपाई हो,
मैं बहता सर्द हवाओं सा,
तुम कम्बल और रजाई हो...!!
#GoodMorning❤️
कसम से इश्क़ ये बड़ा कमाल का है,
आँखे बंद होते ही तुम महसूस होने लगते हो !!
#GoodMorning❤️
अच्छा नहीं करते…
https://www.instagram.com/share/BALroeEkUn
हमारा 2024 का लेखा जोखा 🤗❤️
2025 में भी ऐसे ही आपका प्यार और सपोर्ट चाहिए ।😊🙏🏻
रूह से रूह का जुड़ा है रिश्ता,
चाहत में हमारी हरकत बहुत है,
धन्य हो गया दिल तुझे पा कर,
तेरे इश्क़ में बरकत बहुत है ।
#GoodMorning❤️
हवाऍं बदलती देखी हैं....
वफाऍं बदलती देखी हैं....
समॉं बदलता देखा है....
सीमाऍं बदलती देखी हैं....
इंसानी सीरत की तौबा....
उसे ख़ुदा बदलते देखा है....
सुकून मिलता है दिल को तुम्हे मन्नतों में मांग कर,
मैं हर रोज तुमसे मिलता हुं ख्यालों में तेरा हाथ थाम कर.!
#GoodMorning❤️
कुछ दिन पहले मैंने अपने पापा को खो दिया 🥺🥺💔
Reason of My Inactivity.
एक वक़्त में हज़ार ख़याल आते हैं,
हर ख़याल में बस एक तुम आती हो।
तुम आती हो हर कल्पना,हर इबादत में..
हर ग़िला,हर अफ़सोस में भी तुम आती हो।
तुम नहीं आओगी,ये जताने तुम आती हो,
तुम जा चुकी हो,ये बताने भी तुम आती हो।
एक मन में हज़ार सवाल आते हैं,
हर सवाल में बस एक तुम आती हो।
दिल में इंतज़ार और आँखों में इश्क होता है,
किसी और के लिए अब कहाँ वक्त होता है,
ये रूह मेरी ऐ ख़ुदाया,अब मेरी कहाँ रही,
मेरी परछाईयों में भी अब वो शख्स होता है..
झुका देता हूँ अपनी आंखें सजदे में तुम्हारे,
इस दास्ताँ पे मुझे गुमां औरों को *रश्क होता है I
रश्क = ईर्ष्या, जलन।
ये सर्द हवा,ये ओस के कतरे,
लगता है...अब दर्द हुआ है जनवरी को, दिसम्बर के जाने का..!!
#GoodMorning❤️
यूँ तो न हुँ शायर न हुँ लेखक कोई,
लिखता न जाने कैसे हुँ ये बात ही कुछ और है,
बस गोते ही लगाता हुँ तेरे ख़यालों के समंदर में,
जो पन्ने पे उतर आए तो बात ही कुछ और है।
मोहब्बतें हमारी तुम्हारी❤️
https://www.instagram.com/share/BAGhjKbe3Z
गर्दन पर निशां..
https://www.instagram.com/share/BAEVgAL2Os
हकीकत नहीं हो तुम मेरा भ्रम हो,
झूठे तो सब हैं तुम थोड़े कम हो ।
सब हों और तुम ना हो,
कुछ कमी सी लगती है..
तुम हो और कोई ना हो,
जन्नत जमीं पर लगती है।
😍😍❤️😍😍
#GoodMorning❤️
ख्वाबों का रंगीन होना गुनाह है
इंसान का जहीन होना गुनाह है,
कायरता समझते हैं लोग मधुरता को
जुबान का शालीन होना गुनाह है,
खुद की ही लग जाती है नजर
हसरतों का हसीन होना गुनाह है,
लोग इस्तेमाल करते हैं नमक की तरह
आंसुओं का नमकीन होना गुनाह है,
दुश्मनी हो जाती है मुफ्त में सैंकड़ों से,
इंसान का बेहतरीन होना गुनाह है।
मुझे समुंदर से मुहब्बत नहीं है,
मैंने शबनम से दिल लगाया है,
जो मिला नहीं पूरी काइनात में,
मैंने क़तरे में वो सुकून पाया है।
सिर्फ बेचैनियाँ लिखी जाती हैं दिल की,
लफ़्जो से कहां पूरी होती है सनम की कमी,!!
#GoodMorning❤️
गुज़रते दिसंबर की तरह…
https://www.instagram.com/share/BAdncnJFdV