सूखे से वो दो होंठ
#चाय की वो भरी प्याली,
इश्क़ देखना है तो,
कभी इन्हें टकराते देखिये।।
ये इश्क ही तो है
चाय से..!
वरना
खौलती हुई चीज
कौन सीने में उतारता है..!!❤️❤️❤️
☕☕☕☕☕
ज़िन्दगी इस स्थिति में है कि,
'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल' गाना भी अच्छा लगने लगा है.!!
कलम पूछती है काग़ज़ से
बताओ मैं क्या लिखूं....
इश्क़ को इश्क़ ही रहने दूं
या कुल्हड़ वाली चाय लिखूं....
मेरी हर बात की खबर रखने लगा है वो ,
फीकी ही सही पर मेरे साथ #चाय पीने लगा है वो ।। 😘☕
कुछ अजीब नशा है इस चाय में,
वक़्त गुजरता गया और
हम इस तलब की गिरफ्त में होते गए...!!☕
कुल्हड़ में चाय पीने का एक फ़ायदा ये भी है,
इसी बहाने चूम लेते हैं देश की मिट्टी...!!
जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳
इश्क़ है तो जाहिर कर, बना कर #चाय हाजिर कर,,
अदरक डाल या डाल इलायची, कूटकर मोहब्बत भी शामिल कर ।।😍☕
आओ कभी हमारे शहर में आपकी राहों में फूल बिछायेगे...!
इश्क़ से भारी चाय अपने हाथों से पिलाएंगे..!!😊☕
जरा गौर करियेगा 🙈🙈........
पता नही भगवान मुझे वह दिन कब दिखाएगा 😳,
जब मै अपने पति 🙈 के मुँह पर पानी फेककर उसे जगाकर बोलूंगी 🙊
जाओ चाय बना लाओ 😂😂😂😂😂😜
🙈🙈
नुक्कड़ पर जो #चाय पी, कुल्लड़ के लगा
दिए ढेर
मन उजियारा हो गया, शब्बा खैर शब्बा खैर 😃
#चायप्रेमी_कल्पी की तरफ से आप सभी को ओर आपके परिवार को
72 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं ...
शानदार रिश्ते चाहिए
तो उन्हें गहराई से निभाईये,
ठण्ड बहुत है,अगर चाय बन जाये
तो हमे भी पिलाइये..✍️