...❤️इंतज़ार का आलम वो
क्या जाने…???
जिन्हें चाय बनी बनाई मिली हो।
☕️ good morning☕️
हमसे पंगा मत लेना """" हम चाय के
शौकिन है...!!
तुम्हें भी चाय के शौकिन बना देंगे....!!
के चाय और अदरक सा है ... तुम्हारा - मेरा रिश्ता कभी तुम नहीं मिलती हो ... कभी मैं नहीं मिलता हूँ |😍💞
अदरक वाली चाय
ख़बर तब फैली मोहल्ले में
तेरे - मेरे इश्क़ की
जब मेरे चाय .के कप पर
तेरे होंठों के निशान मिले
हाथ में वो चाय की कुल्लड़ लिए खड़ी थी ☕️
और मैं उनके चाय पीने की अदा में डूबा जा रहा था ❤️
#चाय की दुकान पर इतने छोटे कप हो गए हैं,
लगता है #चाय नही पोलियो की ड्रॉप पिला रहे हैं।
*आज का चिंतन मनन*
*😊ज़िन्दगी का सफर, है यह कैसा सफर😊*
*एक हँसमुखी डॉक्टर बहुत ही होशियार थे। उनके बारे में यह कहा जाता था कि वह मौत के मुंह में से भी बीमार को वापस ले आते थे।*
*डॉक्टर के पास जो भी मरीज आता वह उससे एक फॉर्म भरवाते थे।* 😳🙌🤔🤭🤭
*मरीज से यह पूछते कि आप इस फार्म में लिखें कि यदि आप बच गए तो किस तरह से बाकी जिंदगी जियेगें और आपके जीवन में क्या करना शेष रह गया है जो आप करना चाहेंगें ?*
*सभी मरीज अपने मन की बात लिखने लगे।*
*अगर मैं बच गया तो अपने परिवार के साथ अपना समय बिताउंगा। 👏🙏🙏*
*मैं अपने पुत्र और पुत्री की संतानों के साथ जी भर कर खेलूंगा। 🥳🥳*
*😔😔मैंने अपने पति और उनके माता पिता का बहुत दिल दुखाया है,ऑपरेशन के बाद मैं उन सबसे माफी मांगूंगी,और उनके साथ हंसी खुशी मिलकर रहूंगी।🙏🏻🙏🏻🙏🏻*
*किसी ने जी भर कर पर्यटन, घूमने का शौक पूरा करने का लिखा। 😥😅🤔🤭*
*किसी ने तो यह भी लिखा की मेरे द्वारा जिंदगी में यदि किसी को ठेस पहुंची है तो मैं उससे माफी मागूँगा। 🙏🙏🙏*
*किसी ने लिखा कि मैं अपनी जिंदगी में हँसी की मात्रा बढ़ा दूंगा। 😂🤣😍🥳*
*जिंदगी में किसी से भी शिकायत नहीं करूंगा और ना किसी को शिकायत का मौका दूंगा। किसी का भी मन न दुखे ऐसा काम करूंगा। 🙌👏🙏*
*बहुत से लोगों ने तरह-तरह की बातें लिखी।*
*डॉक्टर आपरेशन करने के बाद जब मरीज को छुट्टी देते तब वह लिखा हुआ फार्म उन्हे वापस कर देते थे।*
*मरीज से कहते की आपने जो फॉर्म में लिखा है वह आप अपनी जिंदगी में कितना पूरा कर पा रहे हैं उस पर निशान लगाते जाएं। वापस आएं और मुझे बताएं कि आपने इसमें से किस तरह की जिंदगी जी है। 😳🙏😍🥰*
*डॉक्टर ने कहा कि एक भी व्यक्ति ने ऐसा नहीं लिखा कि अगर मैं बच गया तो मुझे किसी से बदला लेना है।* 😡
*अपने दुश्मन को खत्म कर दूंगा। मुझे बहुत धन कमाना है। अपने आपको बहुत व्यस्त रखना है। सबसे हंस बोल कर रहना है।*
*प्रत्येक का जीवन जीने का नजरिया अपना-अलग था।*
*डॉक्टर ने प्रश्न किया की जब आप स्वस्थ थे, तब आपने इस तरह का जीवन क्यों नहीं जिया, आप को कौन रोक रहा था। अभी कौन सी देरी हो गई है???* 🤭🤔
*कुछ क्षण अपने जीवन के बारे में चिंतन मनन करें। हमें अपनी जिंदगी में किस तरह का जीवन जीना शेष रह गया है जो हम जीवन जीना चाहते थे ? 😳😂*
*बस इस तरह का जीवन जीना प्रारम्भ करें।* 🥰
*जीवन का आनंद तब ही है की जब जीवन की यात्रा पूर्ण हो तब कोई कामना नहीं रहे, कोई ग्लानि ना रहे। 🤣🥳*
*मन में यह ना रहे कि मैं जैसा सुंदर जीवन जीना चाहता था, वैसा जीवन नहीं जी सका।*
😊😊
*हँसते रहिये,हँसाते रहिये।प्यार बांटते चलो।*
🙏🏾😂🥳🤣🥰🥰🙏🏾
*आपके परिवार में सुख , शांति, शक्ति, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, समृध्दि, साधना, संस्कार और स्वास्थ्य की वृद्धि हो ,और आप का दिन मंगलमय हो
💞🙏💞
वो चाय ही क्या ? ☕😍
जो कड़क ना हो 😉❤️
वो दिल ही क्या ? ❤️🤷
जिसमे धड़क ना हो 😍❤️
प्यार तो आपने भी किया होगा 😁
मगर सुनो 🗣️👂
वो इश्क़ ही क्या 😍🤷
जिसमे तड़प ना हो 😊❤️
मुझें इस तरह जिंदगी में आपका साथ चाहिए.!
जैसे एक बच्चे को भीड़ में मां-बाप का हाथ चाहिए.!!
मेरी सुबह महकती है तेरी "यादों" से.....!!
मेरी चाय ☕️ में """" शामिल है मुहब्बत
तेरी.....!!
सुनो पड़ोसन..
चाय के प्याले से उठता धुआँ और सामने तुम,
जैसे घने कोहरे के बीच धूप चमक जाए!!🥰
सुबह हाथों में चाय का एक कप..
और फ़ोन के नोटिफ़िकेशन पर गढ़ी
वो तिरछी नज़र ..
कुछ यूँ ही हर रोज़ शुरू होता हैं ..
तुम सब के संग.. सुहाना सा ..
ऑनलाइन,एक ख़ूबसूरत सफ़र ..
कुछ इस तरह मेरी ज़िंदगी में तेरा राज़ हो.... 😘
जैसे चाय की चुस्की में अदरक का स्वाद हो.....!!
जहाँ लगे सब खत्म हो गया समझो वही तुम्हारा प्रारंभ है,
डर कर कभी भी हार न जाना क्योंकि अंत हीं आरंभ है...
अन्तः अस्ति प्रारम्भ: ❤️❤️
शुभरात्रि