Ctet imp cdp 10 MCQ's with explanation
बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ
1. बच्चे का सबसे पहला शिक्षक कौन होता है।
(a) पिता
(b) आया
(c) नर्स
(d) माता
उत्तर- (d)
व्याख्या : बच्चे की सबसे पहली शिक्षक माता होती है जो जन्म लेने से लेकर बड़े होने तक किसी भी प्रकार के कार्य को करने की प्रक्रिया सिखाती है। यह दूध पीने से लेकर सोने, चलने, हंसने आदि सभी रूप में होता है।
अतः विकल्प (d) उपयुक्त है।
2. बच्चे को चलना सीखने के लिए सबसे पहले कौन सी प्रक्रिया अपनानी
पड़ती है?
(a) उसे घुटनों के बल दौड़ना सिखाना होगा
(b) उसे दीवार के सहारे खड़ा करना होगा
(c) उसको आश्रय देकर खड़ा होने का साहस प्रदान करके चलना सिखाना चाहिए।
(d) उसे पहिये वाली गाड़ी के सहारे चलाना होगा|
उत्तर- (c)
व्याख्या : बच्चे को चलना सिखाने के लिए उसे पहले खड़ा होने का साहस देना होगा, फिर आश्रय/अवलम्बन देकर चलाना होगा।
3. मिल्टन की यह उक्ति कि 'बचपन' की विकास प्रक्रिया मनुष्य के भावी जीवन का उसी प्रकार आभास देती है जैसे सुबह पूरे दिन की स्थिति का संज्ञान देती है का तात्पर्य है-
(a) बचपन में विकास करने वाला बच्चा बड़ा होकर अच्छा बनता है।
(b) परिस्थितियाँ मनुष्य को बनाती है।
(c) बचपन भविष्य का संकेत मात्र है।
(d) प्रारंभिक जीवन के गुण, परिस्थितियां एवं पर्यावरण भावी जीवन की गति निर्धारित करते हैं।
उत्तर- (d)
व्याख्या : तात्पर्य है कि बाल विकास यदि सही सदाचरण एवं निष्ठा के अंतर्गत हुआ है तो भावी जीवन उत्तम होगा। अतः विकल्प (d) अभीष्ट है।
4. भारत में प्रथम मनोविज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना की थी?
(a) ए.एन. सेन गुप्ता ने
(b) सी.एस. बोस ने ।
(c) ए.एन. चटर्जी ने
(d) बी.एन. बैनर्जी ने
उत्तर- (a)
व्याख्या : भारत में प्रथम मनोविज्ञान प्रयोगशाला स्थापित करने का श्रेय ए.एन. सेन गुप्ता को दिया जाता है।
5. समाजीकरण करने वाली सर्वप्रथम संस्था है।
(a) घर
(b) मन्दिर
(c) विद्यालय
(d) मित्र मण्डली
उत्तर- (a)
व्याख्या : बालक का समाजीकरण करने वाली सर्वप्रथम संस्था परिवार (घर) है।
6. 3 वर्ष या इससे ऊपर की उम्र के बच्चे को सिखाने के लिए कौन सी विधि सर्वाधिक उपयोगी होगी?
(a) पुस्तकों में बने चित्रों की पहचान करा करके
(b) भौतिक रूप से उस प्रकार की वस्तुओं को दिखाकर
(c) माडल पद्धति द्वारा बच्चे को उन चीजों का प्रदर्शन करके
(d) परिवेश में उपलब्ध सामग्री द्वारा खेल-खेल में सिखाना
उत्तर- (d)
व्याख्या : वैसे तो अन्य सभी विधियां अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में उपयोगी हैं, परन्तु जब बच्चा स्वयं उस सामग्री का उपयोग करके खेल-खेल में सीखे तो ज्यादा उपयुक्त होगा। अतः विकल्प (d) अभीष्ट है।
7. थार्नडाइक ने बुद्धि की प्रकृति के संदर्भ में कौन-सा सिद्धांत प्रस्तुत किया है?
(a) एक शक्ति सिद्धांत
(b) विविध शक्ति सिद्धांत
(C) बहुशक्ति सिद्धांत
(d) द्वि शक्ति सिद्धांत
उत्तर- (c)
व्याख्या : थार्नडाइक ने बुद्धि की प्रकृति के संबंध में बहुशक्ति के सिद्धांत को माना है।
8. शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और संवेगात्मक विकास किस अवस्था में पूर्णता पर पहुंचता है।
(a) शैशवावस्था में
(b) युवावस्था में
(c) बाल्यावस्था में
(d) किशोरावस्था में
उत्तर- (d)
व्याख्या : किशोरावस्था में बालक का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और संवेगात्मक विकास पूर्णता को प्राप्त करता है।
9. बच्चों को कार्टूनों द्वारा सिखाए जाने में आसानी क्यों महसूस होती है?
(a) बच्चे के अन्तर्गत सृजनात्मक क्षमता विकसित होती है ।
(b) बच्चा कार्टून के उछलने, बोलने एवं कार्य करने को चित्र में देखकर | अपने से तादात्म्य महसूस करता है, अतः जल्दी सीखता है।
(c) कार्टून मजेदार होते हैं।
(d) कार्टून में प्रयुक्त चरित्र बच्चों को बहुत पसंद हैं।
उत्तर-(b)
व्याख्या : बच्चा जब कार्टून में छोटे-छोटे जानवरों को उछलते-कूदते और बोलते हुए देखता है तो उसे उनमें अपनी अनुभूति होती है। फलतः इस तादात्म्य के द्वारा वह जल्दी सीखता है और इस प्रकार विकल्प (b) अभीष्ट है।
10. बच्चे को ड्राइंग और पेटिंग तथा कलरिंग से सीखने में क्यों आसानी होती है?
(a) ड्राइंग, पेटिंग, कलरिंग बच्चा अपनी कल्पना के अनुसार बनाता है। अतः उसकी समझ में ऐसी बातें ज्यादा आसानी से आती हैं।
(b) बच्चे को रंग बहुत अच्छे लगते हैं।
(c) बच्चे ड्राइंग को आसान समझते हैं।
(d) ड्राइंग, पेंटिंग, कलरिंग की बातें उसे अनुकूल तथा ज्यादा उपयोगी लगती हैं।
उत्तर-(a)
व्याख्या : जो भी व्यक्ति अपनी मनपसंद चीजें करता है, उन्हें वह मन लगाकर खुशी-खुशी करता है और आसानी से सीखता है। अतः बच्चा भी ड्राइंग, पेंटिग, कलरिंग अपनी स्वेच्छा से करने के कारण अधिक सरलता से सीखता है।
#CTETUDAY
#CTET #CTETMATHS
Important MCQ's of pedagogy with explanation
#CTETUDAY
1. मनोविज्ञान के अंतर्गत किस विचार को "प्रथम बल" की संज्ञा दी जाती है?
(a) मनोवैज्ञानिक विश्लेषण
(b) संज्ञानात्मकता
(C) कार्यवादी
(d) मानव पंरकता
उत्तर- (a)
व्याख्या : मनोवैज्ञानिक विश्लेषण को मनोविज्ञान में प्रथम बल के नाम से जाना जाता है
2. बच्चा माँ का दूध पीकर क्या प्राप्त करता है?
(a) अपनी क्षुधा शान्त करता है।
(b) पौष्टिक आहार एवं निरोगता प्राप्त करता है।
(c) प्यार प्राप्त करता है।
(d) नींद और स्वास्थ्य प्राप्त करता है।
उत्तर- (b)
व्याख्या : माँ का दूध बच्चे के लिए सबसे अधिक पौष्टिक आहार होता है जो निरोगता देने वाला तथा माँ के हृदय का स्पंदन देता है
3. शारीरिक विकास एवं मानसिक विकास दोनों अन्योन्याश्रित होते हैं। क्योंकि-
(a) शारीरिक विकास का मानसिक विकास से कोई सम्बन्ध नहीं है।
(b) वय के अनुसार शारीरिक वृद्धि होती है पर मानसिक विकास प्रशिक्षण से मिलता है।
(c) दोनों अलग-अलग प्रक्रिया है।
(d) शारीरिक अभिवृद्धि के साथ बच्चे का मस्तिष्क भी बढ़ता है अतः उसमें विकास की सम्भावनाएं बढ़ती हैं ।
उत्तर- (d)
व्याख्या : शारीरिक विकास के अनुसार ही बच्चे में क्रियाशीलता और कल्पनाशीलता बढ़ती है जो कि एक मनोवैज्ञानिक तथ्य है। अतः दोनों का विकास अन्योन्याश्रित है।
4. बालक और बालिकाओं के विकास की दर अलग-अलग होती है क्योंकि-
(a) दोनों का शारीरिक एवं मानसिक विकास प्रकृति प्रदत्त संरचना के अनुसार समानुपातिक ढंग से होता है।
(b) बालिकाएँ तेजी से सीखती हैं ।
(C) बालक तेजी से सीखते हैं।
(d) पारिवारिक प्रशिक्षण पर निर्भर करता है।
उत्तर-(a)
व्याख्या : बालक एवं बालिकाओं दोनों की शारीरिक संरचना प्रकृति ने उनकी आवश्यकतानुसार बनाई है। फलतः दोनों का विकास (शारीरिक तथा मानसिक) उसी के अनुसार समानुपातिक ढंग से होता है।
5. मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला की स्थापना सर्वप्रथम की गयी थी?
(a) वुड
(b) जेम्स
(c) पावलव
(d) थॉर्नडाइक
उत्तर- (a)
व्याख्या : मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला की स्थापना सर्वप्रथम वुड ने की थी।
6. यदि बच्चे का मानसिक विकास उसके शरीर की तुलना में उम्र के अनुसार कम हो तो क्या करेंगे?
(a) थोड़ी कमी या अधिकता चिन्ताजनक नहीं होती है क्योंकि प्रकृति वैयक्तिक भिन्नता स्वभाववश करती है।
(b) प्रकृति संतुलन बनाकर, दूसरी बातें अधिक मात्रा में देती है।
(c) बच्चे का पारिवारिक परिवेश बदलने का प्रयास करेंगे |
(d) बच्चे का मनोवैज्ञानिक परीक्षण करा कर शारीरिक एवं मानसिक विकास की विसंगति दूर करने का प्रयास करेंगे।
उत्तर- (d)
व्याख्या : प्रायः थोड़े बहुत अन्तर के साथ उम्र एवं शरीर के समानुपातिक ढंग से बच्चों में मानसिक विकास कुछ अन्तर के साथ एक जैसा होता है। फलतः कुछ बच्चे तेजी से तो कुछ धीमे से सीखते हैं। परन्तु विसंगति अधिक होने पर मनोवैज्ञानिक परीक्षण जरूरी है।
7. भारत में प्रथम मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला कहाँ स्थापित की गई थी?
(a) बम्बई में
(b) दिल्ली में
(c) कलकत्ता में
(d) मद्रास में
उत्तर- (c)
व्याख्या : भारत में प्रथम मनोविज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना कोलकाता (कलकत्ता) में की गई थी।
8. बच्चों की शारीरिक अभिवृद्धि एवं मानसिक विकास के कारण उनके अन्दर होने वाले पूर्व परिवर्तनों का क्या होता है?
(a) पूर्व परिवर्तन लुप्त हो जाते हैं।
(b) उनका संज्ञान बना रहता है।
(c) जीवन में फिर से उनका आगमन नहीं होता
(d) यह ध्यान देने के लिए आवश्यक बात नहीं है।
उत्तर- (a)
व्याख्या : पूर्व परिवर्तनों का स्थान नए परिवर्तनों के द्वारा ले लिया जाता है, अतः पूर्व परिवर्तन लुप्त हो जाते हैं।
9. विकास प्रक्रिया के सन्दर्भ में मैक्डूगल ने -
(a) व्यक्तित्व का विश्लेषण प्रस्तुत किया।
(b) मूल प्रवृत्यात्मक व्यवहार को विश्लेषित किया
(c) शारीरिक विकास का विश्लेषण किया
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (b)
व्याख्या : विकास प्रक्रिया के संदर्भ में मूल प्रवृत्यात्मक व्यवहार का विश्लेषण मैक्डूगल ने किया था।
10. यदि कोई बच्चा अपनी वय के प्रतिकूल आचरण करते हुए विलक्षण प्रदर्शन करे तो यह किसका प्रभाव होगा?
(a) माता-पिता के गुणसूत्रों का
(b) पारिवारिक परिवेश एवं लालन-पालन का
(c) अत्यधिक बुद्धि गुणांक के प्रभाव से विलक्षण बुद्धि प्रकृति प्रदत्त होती है।
(d) असामान्य बच्चा माना जायेगा
उत्तर- (c)
व्याख्या : किसी-किसी बच्चे में बौद्धिक गुणांक अत्यन्त उच्च कोटि का होता है जो प्रकृति प्रदत्त है, ऐसे प्रतिभाशाली जीनियस कहलाते हैं।
https://m.facebook.com/mathswithudaysir/?ref=bookmarks
दोस्तों,
इस पेज को आप लोगो के लिए बनाया गया है
यहां पर सभी वीडियो को serial wise लगाया है
आप इस पेज पर जा कर सभी वीडीओ पर जा सकते है,
Please इसे follow करें, like करें, share करें
https://youtu.be/62Fy9X1_7Hg
Aa jao sabhi milte hai 8:00pm par
Mensuration 3D ke sabhi important sawaal uda denge 👍
Payment Link Activated
JOIN NOW
REET TARGET BATCH (LEVEL-1/EVS)
(LEVEL-2/SST/MATHS-SCIENCE)
-----------------------------------------------------
📌Batch Join करने के लिए Playstore से Careerwill App Download करे।
App लिंक-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.careerwill.careerwillapp
REET 2021 official notification
#Reetnotification #Reet2021
Rajasthan Education Department Are Invited to Online Application Form REET 2021 for All Level I, II, III for the Examination of Teacher Eligibility Test REET April 2021 Exam. Those Candidates Are Interested to the Following Vacancies Can Read the Full Notification Before Apply Online.☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️
👉Application begin - 11/01/2021
👉Last date of apply online - 08/02/2021
👉Last date of fee payment - 04/02/2021
👉Exam date - 25/04/2021
Official website :- rajeduboard.rajasthan.gov.in
Join 👉 @uday_pawaiya