🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
कल का हमारा मेंन मुद्दा
1- महिला आरक्षण ~
महिला आरक्षण को लागू करने की बात पर कल अड़ जाना है महिला आरक्षण लागू होगा तभी रेशियो मेंटन होगा और 70 से 90 के बीच वाली other स्टेट की लड़कियों को 30% महिला आरक्षण का लाभ नही मिलेगा जिससे UR वाले लड़के जो 70 से 91 के बीच हैं वो इस एग्जाम को चैलेंज नही कर सकते हैं क्योंकि एक ही एग्जाम में एक ही केटेगरी की 2 कट ऑफ न्यायोचित नही है किसी मायने में और इसके लिए आयोग रिवाइज रिजल्ट निकलेगा जिससे सारी चीजें सेटल हो जाएंगी।।
2- प्रॉपर इन्वेस्टिगेशन होना चाहिए हर एग्जाम में हो हर स्टेप की हो इसके लिए हमे एक साथ आना होगा दबाब समूह की तरह काम करना होगा फिर जांच चाहे STF करे या CBI या ED या SIT बस जांच निष्पक्ष हो और कम्प्लीट जांच हो ।।
हमारी दो मांग मुख्यता से है इन्ही में आपके सारे छोटे मोटे जितने भी मुद्दे हैं सब शामिल हैं
पेपर लीक,संजीव,कोचिंग,वॉइस चैट,जो जो आप लोग डिसकस कर रहे हो कल से वो सारी बातें जांच के तहत ही आती हैं ।
महिला आरक्षण लागू करना तथा हर एग्जाम के प्रॉपर जांच के अलावा हमारा कोई अन्य तीसरा मुद्दा नही है सभी के तार इन्ही 2 पॉइंट्स से जुड़े हुए हैं तो कृपया कल इन्ही मुद्दों को उठाने के लिए आप सब एक जुट होइए ।।
औऱ इस ग्रुप में इससे इतर कोई भी बात नही होगी महिला आरक्षण का मुद्दा नही सुलझा तो एग्जाम का फंसना 100% तय है इसलिए महिला आरक्षण uk फीमेल्स के लिए सुरक्षित करने और एग्जाम की प्रॉपर इन्वेस्टिगेशन के लिए सबको एक साथ आना होगा ।।
कल दोपहर 11 बजे
परेड ग्राउंड (देहरादून)
में बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाये जिससे महिला अधिकार की रक्षा और आयोग को सुचिता पूर्ण परीक्षा हेतु निवेदन किया जा सके तथा मीडिया सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यम से ये बात उत्तराखंड के घर घर तक पहुचाई जा सके ।।।
अब ये कल का दिन हमारा लिए लास्ट मौका है जब हम यूनियन में आकर एक साथ अपनी बात रख कर मनवा सकते हैं अन्यथा आप सब भली भांति परिचित हैं कि ukpsc के सभी एग्जाम पर किस् तरह के काले बादल छाए हुए हैं।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
कल का हमारा मेंन मुद्दा
1- महिला आरक्षण ~
महिला आरक्षण को लागू करने की बात पर कल अड़ जाना है महिला आरक्षण लागू होगा तभी रेशियो मेंटन होगा और 70 से 90 के बीच वाली other स्टेट की लड़कियों को 30% महिला आरक्षण का लाभ नही मिलेगा जिससे UR वाले लड़के जो 70 से 91 के बीच हैं वो इस एग्जाम को चैलेंज नही कर सकते हैं क्योंकि एक ही एग्जाम में एक ही केटेगरी की 2 कट ऑफ न्यायोचित नही है किसी मायने में और इसके लिए आयोग रिवाइज रिजल्ट निकलेगा जिससे सारी चीजें सेटल हो जाएंगी।।
2- प्रॉपर इन्वेस्टिगेशन होना चाहिए हर एग्जाम में हो हर स्टेप की हो इसके लिए हमे एक साथ आना होगा दबाब समूह की तरह काम करना होगा फिर जांच चाहे STF करे या CBI या ED या SIT बस जांच निष्पक्ष हो और कम्प्लीट जांच हो ।।
हमारी दो मांग मुख्यता से है इन्ही में आपके सारे छोटे मोटे जितने भी मुद्दे हैं सब शामिल हैं
पेपर लीक,संजीव,कोचिंग,वॉइस चैट,जो जो आप लोग डिसकस कर रहे हो कल से वो सारी बातें जांच के तहत ही आती हैं ।
महिला आरक्षण लागू करना तथा हर एग्जाम के प्रॉपर जांच के अलावा हमारा कोई अन्य तीसरा मुद्दा नही है सभी के तार इन्ही 2 पॉइंट्स से जुड़े हुए हैं तो कृपया कल इन्ही मुद्दों को उठाने के लिए आप सब एक जुट होइए ।।
औऱ इस ग्रुप में इससे इतर कोई भी बात नही होगी महिला आरक्षण का मुद्दा नही सुलझा तो एग्जाम का फंसना 100% तय है इसलिए महिला आरक्षण uk फीमेल्स के लिए सुरक्षित करने और एग्जाम की प्रॉपर इन्वेस्टिगेशन के लिए सबको एक साथ आना होगा ।।
कल दोपहर 11 बजे
परेड ग्राउंड (देहरादून)
में बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाये जिससे महिला अधिकार की रक्षा और आयोग को सुचिता पूर्ण परीक्षा हेतु निवेदन किया जा सके तथा मीडिया सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यम से ये बात उत्तराखंड के घर घर तक पहुचाई जा सके ।।।
अब ये कल का दिन हमारा लिए लास्ट मौका है जब हम यूनियन में आकर एक साथ अपनी बात रख कर मनवा सकते हैं अन्यथा आप सब भली भांति परिचित हैं कि ukpsc के सभी एग्जाम पर किस् तरह के काले बादल छाए हुए हैं।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
@HarHarMhadev_1
@brahma_rakshas99
नरम दल नहीं चाहते थे कि भारत अंग्रेज़ो की गुलामी से बाहर आये और भारत की राजनीति में कुछ परिवर्तन हो।इसलिए मुझे मजबूरी बंदूक उठानी पड़ी।समय आ गया है कि तुम भी अपने हाथों में एक एक एटम बम ले के आयोग पहुँचों।
हमें ये सावधानी भी रखनी चाहिए कि हमारी आड़ में कुछ लोग अपना उल्लू सीधा करने की कोशिश करेंगे। हमें अपनी मांगें रखनी हैं और उनपे अडिग रहना है।
इस बार ये मांग पोस्टपोन की नहीं है,सही मायनों में सुधार की है।
Bhai uttarakhand mai jitne bhi andolan huye aur unko safalta hi tb mili h jb desh ka dyan usne apni aur kheecha, uske bad wo chote star k andolan pure world mai ek example k jaise dekhe jane lage
Читать полностью…Kyuki abhi sarkari notice ek hi h aayog ka uske alawa jo bhi h sab afwah h isliye usi ko maano abhi k hisab se
Читать полностью…🛑🛑 we all can't agree or can't have the same self-interests, this is the fact and we have to build our movement accepting this harsh reality. Hence, I request all members of the group, please don't target or single out anyone in the group as this would result in weakening our cause and ultimately, division in the group. ......after all, as Dr. Tharoor says," in our democracy you don't need to agree all the time, so long as you agree on the ground rules of how u will disagree". ....every single person has a role to play, and yes he does, he may not be as articulate as we expect.
Читать полностью…To mera aapse yahi kahna h ki ek sajjan ne bola tha ki ganga jal se pahle ayog ko dhoya jaye aur ager CM fir bhi chup rahte h to CM office ko bhi dhoya jaye kahi na kahi CM ki chuppi aur inactive ness uttarakhand k future ko andhere mai dhakel rhi h
Читать полностью…