India is considered a republic mainly because
A.the head of state is elected
B.It got independence on 15 August 1947
C.It has its own written constitution
D.Its government follows a parliamentary system
भारत को एक गणराज्य मुख्य रूप से माना जाता हैं, क्योंकि
A.राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है
B.उसे 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिली थी
C.उसका अपना लिखित संविधान है
D.उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है
Stability of lake ecosystem depends on?
(a) On microorganisms and fish
(b) On microorganisms and protoplasm
(c) On fishes and reptiles
(d) producers and consumers
ताल पारिस्थितिक तंत्र की स्थिरता निर्भर करती है?
(a) सूक्ष्मजीवो और मछलियों पर
(b) सूक्ष्मजीवो और प्रानिप्ल्व्को पर
(c) मछलियों और सरीसृपो पर
(d) उत्पादकों और उपभोक्ताओ पर
Which of the following is considered a world heritage forest?
(a) Nandan Kanan in Odisha
(b) Kaziranga in Assam
(c) Sundarban in West Bengal
(d) Indian Botanical Garden Shivpur in West Bengal
निम्न में से किसे वैश्विक विरासत का वन माना जाता है?
(a) ओडिशा में नंदन कानन
(b) असम में काजीरंगा
(c) पश्चिम बंगाल में सुन्दर वन
(d) पश्चिम बंगाल में भारतीय वनस्पति उद्यान शिवपुर
In what form has India been declared in the Preamble of the Indian Constitution?
A.a sovereign, democratic republic
B.a socialist, democratic republic
C.A sovereign, socialist, secular, democratic republic
D.none of these
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया है ?
A.एक सार्वभौम, प्रजातांत्रिक गणतंत्र
B.एक समाजवादी, प्रजातांत्रिक गणतंत्र
C.एक प्रभुत्वसम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, प्रजातांत्रिक गणराज्य
D.इनमें से कोई नहीं
'India is a secular state' means that the Indian state
A.supports anti-religious citizens
B.Supports the religion of the majority community
C.Supports the religion of the minority community
D.Does not support any particular religion
भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है' इसका मतलब है की भारतीय राज्य
A.धर्मविरोधी नागरिकों का समर्थन करता है
B.बहुसंख्यक समुदाय के धर्म का समर्थन करता है
C.अल्पसंख्यक समुदाय के धर्म का समर्थन करता है
D.किसी निश्चित धर्म का समर्थन नहीं करता है
Which Nawab of Bengal wrote to the Governor of the British Company: 'Your gentlemen behave in this manner. They spread disorder in the entire country. They rob people and disrespect my officers and torture them physically?
बंगाल के किस नवाब ने ब्रिटिश कंपनी के गवर्नर को लिखा : 'आपके भद्र पुरुष इस प्रकार व्यवहार करते हैं। वे समस्त देश में गड़बड़ी फैलाते हैं। लोगों को लूटते हैं तथा मेरे अधिकारियों का अनादर करते हैं तथा उन्हें शारीरिक यातना देते हैं ?
The meaning of secularism is
A.State government is against all religions
B.recognition of one religion by the state government
C.Non-recognition of any religion by the state government
D.none of these
धर्मनिरपेक्षता का अर्थ है
A.राज्य सरकार सभी धर्म के खिलाफ
B.राज्य सरकार द्वारा एक धर्म को स्वीकार
C.राज्य सरकार द्वारा किसी धर्म को स्वीकार नहीं करना
D.इनमें से कोई नहीं
Mir Qasim, the Nawab of Bengal, made Munger the capital instead of Murshidabad because
A.He wanted to stay away from the conspiratorial atmosphere of Murshidabad and Calcutta so that there would be no interference from the British
B.He was pressured to do so by Vansittart, the Governor of Bengal.
C.He was very impressed by the beautiful environment of Munger
D.none of these
बंगाल के नवाब मीर कासिम ने मुर्शिदाबाद के स्थान पर मुंगेर को राजधानी बनाया क्योंकि
A.वह मुर्शिदाबाद के षड़यंत्रमय वातावरण तथा कलकत्ता से दूर रहना चाहता था ताकि अंग्रेजों का हस्तक्षेप न हो
B.बंगाल के गवर्नर वेन्सिटार्ट ने उसे ऐसा करने के लिए दबाव डाला था
C.मुंगेर के रमणीक वातावरण से वह बहुत प्रभावित था
D.इनमें से कोई नहीं
Why is India called a republic?
A.The maximum number of its legislatures are directly elected by the people
B.it is a union of states
C.Indian citizens enjoy fundamental rights
D.Here the head of the state is elected for a fixed term
भारत को गणतंत्र क्यों कहा जाता है ?
A.इसकी विधानमंडलों की अधिकतम संख्या जनता द्वारा प्रत्यक्ष चुनी जाती है
B.यह राज्यों का एक संघ हैं
C.भारतीय नागरिक मूलभूत अधिकारों का उपयोग करती है
D.यहाँ राज्य का प्रमुख निर्धारित अवधि के लिए निर्वाचित होता है
Which of the following statements is false?
A.Laterite soil has abundance of silica.
B.After drying, this soil becomes as hard as a brick.
C.This soil has abundance of iron and aluminium.
D.The fertility of this soil is low.
निम्नलिखित में से कौन - सा कथन असत्य है ?
A.लैटेराइट मिट्टी में सिलिका की अधिकता होती है |
B.सूख जाने पर यह मिट्टी ईंट की भांति कठोर हो जाती है |
C.इस मिट्टी में लोहा एवं ऐलुमिनियम की अधिकता होती है |
D.इस मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम होती है |
Which of the following statements is false?
A.Laterite soil is generally found in areas with high rainfall.
B.This is an alkaline soil.
C.Mainly coarse grains are cultivated in this soil.
D.Tea is also cultivated in this soil.
निम्नलिखित में से कौन - सा कथन असत्य है ?
A.लैटेराइट मिट्टी सामान्यत: अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में पायी जाती है |
B.यह एक क्षारीय मिट्टी है |
C.इस मिट्टी में मुख्यत: मोटे अनाज की खेती की जाती है |
D.इस मिट्टी में चाय की भी कृषि की जाती है |
While opposing the strengthening of the fortifications of Calcutta by the British and Chandannagar by the French, which Nawab of Bengal said, "You are a merchant, what do you have to do with the fort? You have no fear of enemies as long as you are under my protection?"
अंग्रेजों द्वारा कलकत्ता तथा फ्रांसीसियों द्वारा चन्द्रनगर की किलेबन्दी सुदृढ़ करने का विरोध करते बंगाल के किस नवाब ने कहा 'तुम व्यापारी हो, तुम्हें किले का क्या करना है? मेरे संरक्षण में रहते हुए तुम्हें शत्रुओं का कोई भय नहीं ?
Which Nawab of Bengal compared the Europeans to a beehive which, if not disturbed, will give honey, but if the hive is disturbed, the bees can bite and kill?
बंगाल के किस नवाब ने यूरोपीय लोगों की तुलना 'मधुमक्खी के छत्ते से की जिसे यदि न छेड़ा जाय तो शहद देगी, पर यदि छत्ते के साथ छेड़छाड़ की गई, तो मधुमक्खियाँ काट-काट कर प्राण ले सकती थी ?
Laterite soil is found significantly in
A.in the Malabar coastal region
B.in the Coromandel Coast
C.In Bundelkhand
D.In Baghelkhand
लैटेराइट मिट्टी महत्त्वपूर्ण रूप से पायी जाती है
A.मालाबार तटीय क्षेत्र में
B.कोरोमंडल तटीय क्षेत्र में
C.बुन्देलखण्ड में
D.बघेलखंड में
Which statement is false regarding red soil?
A.Its colour is red due to the presence of iron oxide.
B.It is found in dry and humid areas.
C.It is mostly found in Tamil Nadu and Andhra Pradesh.
D.This soil is found in river valleys.
लाल मिट्टी के संबंध में कौन - सा कथन असत्य है ?
A.लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण इसका रंग लाल होता है |
B.ये शुष्क और आर्द्र क्षेत्रों में पायी जाती है |
C.ये अधिकांशत: तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में पायी जाती है |
D.यह मिट्टी नदी-घाटियों में पायी जाती है |
The aim of the welfare state is
A.Ensuring the maximum welfare of the maximum number
B.To manage the welfare of the weaker sections
C.Providing health facilities to all citizens
D.none of the above
कल्याणकारी राज्य का उद्देश्य है
A.अधिकतम संख्या का अधिकतम कल्याण सुनिश्चित करना
B.कमजोर वर्गों के कल्याण का प्रबंध करना
C.सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
India is a republic, it means
A.The public has the final authority in all matters
B.India has a parliamentary system of government
C.India does not have hereditary rulers
D.India is a union of states
भारत एक गणतंत्र है, इसका अर्थ है
A.सभी मामलों में अंतिम अधिकार जनता के पास है
B.भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है
C.भारत में वंशानुगत शासक नहीं है
D.भारत राज्यों का एक संघ है
Colonel Malson said: 'The company officers now have only one objective - to loot as much as they can and that 'that' is a bag of gold that you can put your hands in whenever you want' - for whom is 'that' used in this?
कर्नल मालसन ने कहा : ‘कंपनी के अधिकारियों का अब एक ही उद्देश्य है - जितना लूट सको, लूटी और यह कि 'वह' सोने की ऐसी थैली है जिसमें जब जी चाहे हाथ डाल लो' - इसमें 'वह' किसके लिए प्रयुक्त किया गया है ?
A republic is
A.only one democratic state
B.a state with a presidential system of government
C.a state with a parliamentary system of government
D.States where the President is not hereditary
गणतंत्र होता है
A.केवल एक लोकतांत्रिक राज्य
B.अध्यक्षीय पद्धति शासन वाला राज्य
C.संसदीय पद्धति शासन वाला राज्य
D.राज्य जहाँ पर अध्यक्ष वंशानुगत रूप से न हो
Ecomark is given to those Indian products which?
(a) be pure and unadulterated
(b) be friendly to the environment
(c) is rich in protein
(d) be financially strong
इकोमार्क उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है जो?
(a) शुद्ध एवं मिलावट रहित हो
(b) पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हो
(c) प्रोटीन समृद्ध हो
(d) आर्थिक रूप से मजबूत हो
Why are the Vedas called 'apaurusheya'?
A.Because the Vedas were composed by the gods
B.Because the Vedas were composed by men
C.Because the Vedas were composed by sages
D.none of these
वेदों को 'अपौरुषेय' क्यों कहा गया है?
A.क्योंकि वेदों की रचना देवताओं द्वारा की गई है
B.क्योंकि वेदों की रचना पुरुषों द्वारा की गई है।
C.क्योंकि वेदों की रचना ऋषियों द्वारा की गई है
D.इनमें से कोई नहीं
The following are affected due to the increasing abundance of greenhouse gases in the atmosphere except?
(a) Global warming
(b) Depletion of ozone layer in the stratosphere
(c) Oxygen fertilization effect
(d) Carbon dioxide fertilization effect
वातावरण में ग्रीनहाउस गैसों के बढ़ते बाहुल्य के कारण निम्नलिखित प्रभावित हुए है सिवाय?
(a) भूमंडलीय गर्मी
(b) समतापमंडल में ओजोन परत का अवक्षय
(c) ऑक्सीजन निषेचन प्रभाव
(d) कार्बन डाईआक्साइड निषेचन प्रभाव
The Nawab of Bengal Mir Jafar got Clive the title of 'Sabat Jung' (experienced in wars) and the zamindari of some areas from the puppet Mughal emperor Shah Alam II. Identify the area known as 'Clive's jagir'
बंगाल के नवाब मीर जाफर ने कठपुतली मुगल बादशाह शाह आलम II से क्लाइव को 'साबत जंग' (युद्धों में अनुभवप्राप्त) की उपाधि एवं कुछ क्षेत्रों की जमींदारी दिलाई। ‘क्लाइव की जागीर' कहलानेवाले उस क्षेत्र की पहचान करें
According to the Indian Council of Agricultural Research, approximately what percentage of India's land is affected by the problem of soil erosion?
भारतीय कृषि एवं अनुसन्धान परिषद के अनुसार भारत की लगभग कितनी प्रतिशत भूमि मृदा अपरदन की समस्या से प्रभावित है ?
Which Nawab of Bengal gave this advice to his successor: 'Do not think of weakening all three - English, French and Dutch together. English is the strongest among these three. Finish him first and others will not give you much trouble?
बंगाल के किस नवाब ने अपने उत्तराधिकारी को यह सलाह दी : 'तीनों—अंग्रेज, फ्रांसीसी एवं इच को एक साथ निर्बल करने का विचार मत करना। इन तीनों में अंग्रेज सबसे सशक्त है। पहले उसका अन्त करना और अन्य तुमको विशेष कष्ट नहीं देंगे ?
Who was that Nawab of Bengal who knew that he could drive the British out of Bengal but in such a situation, in his own words 'the sea would catch fire'?
बंगाल का वह नवाब कौन था जो जानता था कि वह अंग्रेजों को बंगाल की भूमि से निकाल बाहर कर सकता है किन्तु ऐसी स्थिति में उसके ही शब्दों में ‘समुद्र में आग लग जाएगी' ?
The predominance of laterite soil is
A.in the Malabar coast
B.in the Coromandel Coast
C.In Bundelkhand
D.In Baghelkhand
लैटेराइट मिट्टी का प्रधान्य है
A.मालाबार तटीय प्रदेश में
B.कोरोमंडल तटीय प्रदेश में
C.बुन्देलखण्ड में
D.बघेलखंड में
It was decided to implement the Constitution on 26 January because
A.Congress celebrated this date as Independence Day in 1930
B.Quit India Movement was launched in 1942
C.it was a good day
D.none of these
संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया क्योंकि
A.कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था
B.1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारम्भ किया गया था
C.यह एक शुभ दिन था
D.इनमें से कोई नहीं
What effect will global warming have on mangrove forests?
(a) they will grow in greater abundance
(b) Vast areas of mangroves will be submerged
(c) Their role as carbon sinks will become more important
(d) None of these
मेंग्रोव वनों पर वैश्विक तापन का क्या प्रभाव होगा?
(a) वे अधिक प्रचुरता से पैदा होंगे
(b) मेग्रोव के विशाल क्षेत्र जलमग्न हो जायेंगे
(c) कार्बन सिंक्स के रूप में उनकी भूमिका अधिक महत्वपूर्ण हो जायेगी
(d) इनमे से कोई नही
The largest extent of red soil is found in India
A.In M.P. and Chhattisgarh
B.In Odisha and West Bengal
C.In A.P. and Tamil Nadu
D.in Rajasthan and Gujarat
भारत में लाल मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है
A.म. प्र. एवं छत्तीसगढ़ में
B.ओड़िशा एवं प. बंगाल में
C.आ. प्र. एवं तमिलनाडु में
D.राजस्थान एवं गुजरात में