इसमें आपको प्रेरणादायक, सुविचार और कविताएँ पढने को मिलेंगी। बहुत से लोगों के नये सुविचार और कविताएँ पढने को मिलेंगी। Admin- @shivam1997
दुःख की छाती पर दली, दुःख ने दुःख की दाल,
इससे आगे क्या कहें, कैसा बीता साल।
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
शब्दों के दाँत नहीं होते- पर ये काट लेते हैं;
दीवारें खड़ी किये बगैर, हमको बाँट देते हैं।
🌸🌺🌻🍀सुप्रभातम🍀🌻🌺🌸
दोस्तों आखरी दम तक़
दोस्ती निभाई जाएगी
छोटी सी जिंदगी
शिद्दत से गुजारी जाएगी।
बहुत मुश्किल तो नहीं है
सबसे जुदा रहना यहां,
बात जब सच्ची है तो
कल सामने भी आएगी।
दूर का रिश्ता ही हमारा
वक़्त पर काम आएगा,
नजदीक से तो सिर्फ़
कमियां गिनाई जाएगी।
मित्रता दिवस की आप सभी को बधाई। 🙏 🙏
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
देश में राजा, समाज में गुरु, परिवार में पिता, घर में स्त्री और जीवन में दोस्त;
ये कभी साधारण नहीं होते, क्योंकि निर्माण और प्रलय इन्हीं के हाथ में होता है।
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
‘जनम लेने की ख्वाहिश में नदी झरने पे चलती है,
कथा किरदार की किरदार के मरने पे चलती है,
हमारे दोस्तों ने ये सबक हमको सिखाया है,
सियासत दोस्ती का सर कलम करने से चलती है..।’
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त ,
सच्चा दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से।
🌹 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
अच्छे दोस्त
उपेक्षा और लापरवाही के बावजूद
छातों और स्वेटरों की तरह
बुरे मौसमों में साथ देते हैं!
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
अपनी गलती माने बिना,
आप कभी भी बेहतर नहीं बन सकते
★अज्ञात...✍★
*💐🙏👏..माँ..👏🙏💐*
माँ ग्रँथ है, काव्य है, गाथा है;
जन-जीवन भाग्य-विधाता है।
माँ कल-कल बहती सरिता है;
माँ रामायण, भागवद गीता है।
माँ मंदिर और शिवाला है;
हँस कर पीती हाला है।
माँ गज़लों में, रुबाई में;
माँ तुलसी की चौपाई में।
माँ सर्वसुख कल्याणी है;
माँ उपनिषद की वाणी है।
माँ वेदों की ऋचाएं-श्रुति है;
माँ प्रभु प्रार्थना-स्तुति है।
माँ मंत्रों का उच्चारण है;
माँ कारण और निवारण है।
माँ क्षमा-धर्म की मूरत है;
माँ प्रभु की सच्ची सूरत है।
माँ तो अंतर्यामी है;
माँ सर्वगुणों की स्वामी है।
माँ करुणा, दया का सागर है;
माँ कुदरत सत्य उज़ागर है।
माँ निर्गुण ब्रह्म साकार है;
माँ भावों का आकार है।
माँ शाश्वत सत्य सनातन है;
माँ चिर-चिरंतन अंतर्मन है।
माँ अमर अमिट अविनाशी है;
माँ खुद में काबा-काशी है।
माँ देवकी, यशोदा, सीता है;
माँ अहिल्या, द्रौपदी पुनीता है।
माँ साथी तुम, सहारा भी;
माँ भवसागर का किनारा भी।
माँ बच्चों की इबारत है;
माँ उनकी आदत, इबादत है।
माँ सत्कर्मों का प्रतिफल है;
माँ पुण्यात्मा निश्छल है।
माँ सब धर्मों का सार है;
माँ संसार का आधार है।
माँ दिल से दिल की आस है;
माँ रब की सच्ची अरदास है।
माँ प्रभु का प्रसाद है;
माँ ईश्वर का आशीर्वाद है।
माँ जीवन में वरदान है;
माँ स्वयं ही भगवान है।
जज्बात अलग है पर बात तो एक हैं,
उसे माँ कहू या भगवान बात तो एक हैं।
मातृ दिवस की समस्त माताओं को बधाई व शुभकामनाएं!
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
सोच भले नयी रखो,
पर संस्कार पुराने ही अच्छे है।
सुप्रभात
★अज्ञात...✍★
🌺
थोड़ा सा
अभ्यास बहुत
सारे उपदेशों से बेहतर है
सुप्रभात
Magic...✍
एक रंग रिश्तों पर ऐसा लगाएँ
भींगे हर शब्द पर अर्थ बहने न पाये ।।
आपको व आपके समस्त स्नेही स्वजनों को रंगोत्सव 🎨 पर्व 🎉 की अशेष मंगल कामनाएं एवं अनंत बधाईयाँ, आपका जीवन इस पावन पर्व पर सुख ,समृध्दि ,ऐश्वर्य , वैभव ,कीर्ति रूपी अनेक रंगों से ओतप्रोत होकर जीवन की अनंत ऊंचाइयों को प्राप्त हो ,ऐसी मेरी ईश्वर से कामना है....._!!
रंगो के इस महापर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं 🙏 🙏 🙏
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
🌺
जीभ पर लगी चोट जल्दी
ठिक हो जाती है
लेकिन जीभ से लगी चोट
कभी ठिक नहीं होती .
सुप्रभात
..magic..✍
✔️ 23 March
▪️Martyrs' Day (शहीद दिवस)
जंग ए आज़ादी में भारत माँ पर अपना सर्वस्व लुटाने वाले, अमर शहीद, शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी के शहीदी दिवस पर शत् शत् नमन..🙏
सर झुके बस उस शहादत में
जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में.
इंकलाब जिंदाबाद.. 🇮🇳जय हिंद🇮🇳
आत्मा ही नहीं दिल भी रोता है
जब सरहद पर कोई शहीद होता है
शहादत को शत् शत् नमन 🇮🇳🇮🇳🙏
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
टूटे ख़्वाब हजारों किन्तु, टूट नहीं तुम जाना
फिर से नया सपना, सच करने में लग जाना
जब देखेगा कोई सपना, रूठेंगे तेरे ही अपने
परवाह ना कर उनकी तू, सच होंगे तेरे सपने
कितना भी दर्द मिले, सहन उसे करना होगा
सपने सच होंगे मगर, आलस से मरना होगा
नींद पर तु विजय कर ले, जागृत पूरा होकर
कर्मयोगी जीवन बना, भूख प्यास तू खोकर
याद रहे तुझे प्रभु की, हाथ निरन्तर कर्म करे
सच हो तेरे सपने, लक्ष्य चोटी पर तू पांव धरे।।
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 🌹
वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत मायने रखते हैं,
जो वक्त आने पर मेरे सामने आईने रखते हैं।
🙏🙏🙏
HappyFriendshipDay2021
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
यारियां ही तो.. रह जाती हैं.. मुनाफ़ा बन कर;
अक्सर दोस्ती के सौदों में, नुक़सान नहीं होता है।
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
नादानो से दोस्ती कीजिए संकट के वक्त,
कोई भी समझदार काम नहीं आता।
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले,
जायेंगे जहाँ दौलत नहीं ले जा पायेगी।
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
मित्रता सदा एक मधुर उत्तरदायित्व है, न कि स्वार्थपूर्ति का अवसर।
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
मित्रता बड़ा अनमोल रतन
कब उसे तोल सकता है धन?
धरती की तो है क्या बिसात?
आ जाय अगर बैकुंठ हाथ
उसको भी न्योछावर कर दूँ,
कुरूपति के चरणों में धर दूँ।
सिर लिए स्कंध पर चलता हूँ,
उस दिन के लिए मचलता हूँ,
यदि चले वज्र दुर्योधन पर,
ले लूँ बढ़कर अपने ऊपर।
🌹Join @vicharhindi1 🌹
🌺
अगर ज़िन्दगी में सुकून
चाहते हो तो लोगों की
बातों को दिल
से लगाना छोड़ दो
सुप्रभात
★अज्ञात...✍★
दिल में अपने कभी उतरने दे मुझे
प्यारी माँ ऐसे निखरने दे मुझे
देखता हूँ शिकं माथे में जब
अब तेरे माँ दुःख हरने दे मुझे
देखता खूब था उड़ती ये पतंग
माँ उड़ान ऐसे ही भरने दे मुझे
कस्ती कागज़ की चलाते थे हम
अब समुन्दर में उतरने दे मुझे।
🌹Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
*जब लाईलाज थे तब संभल गए;*
*अब टीका है फिर भी फ़िसल गए।*
*कोई दोष नही है महामारी का;*
*दिवाला निकला है समझदारी का।*
*छूट क्या मिली बेपरवाह हो गए;*
*हम खुद ही लापरवाह हो गए।*
*न मास्क पहना न दो गज की दूरी;*
*जिंदगी दांव पर लगा दी पूरी पूरी।*
*अब बढ़े मरीज तो हड़बड़ा रहे है;*
*गलती की है तो फिर क्यों पछता रहे है..?*
*समय है, अभी भी चेत जाइए,*
*मास्क पहनिए, दो गज की दूरी बनाइए;*
*स्वयं सुरक्षित रहें और समाज को भी बचाइए।*
🌹Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
🌺
सफलता पहले से की गई
तैयारी पर निर्भर है
और बिना तैयारी के
असफलता निश्चित है
सुप्रभात
अज्ञात...✍
रंगों से नहीं रंग बदलने वालों से बचिये ।।
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
अंदाज़ा ताकत का लगाया जा सकता है ,
हौसलों का नही....
सुप्रभात
Magic..✍
🌹शहीद दिवस 🌹
लिए होंठो पर मुस्कान चढ़े, वे फांसी के फन्दों पर
ये देश सारा गर्व करे, भारत के इन बंदों पर
'इंक़लाब' का नारा था औ' इंक़लाब ही लाना था
मौत का कैसा भय, वह देश का गजब दीवाना था।
अंग्रेजो के हिय में, भय का तूफान जो ला दिया
अंग्रेजी शासन भी, मुँह छिपाये तिलमिला गया।
सिंह की दहाड़ सुन जैसे सारा जंगल हिल जाता
भगतसिंह की आहट से, अंग्रेजी शासन घबराता।
देशभक्ति के मद में डूबा, वह बड़ा दीवाना था
हँसकर झूल गया भगतसिंह मस्ताना था।
राजगुरु और सुखदेव भी साथ साथ मुस्कुराते चल दिये
जैसे वे निकले ही थे घर से, हथेली पर प्राण लिए।
सब शोक में थे डूबे, वह प्रेम गान का अभिलाषी था
देश के हृदय में जलने वाले, हजारों मशालों का साक्षी था।
बसंती चोले को रंगने, वह मृत्यु-समर में कूद गया
एक हल्की सी आहट लिए, यह सूरज भी डूब गया।
कहा हम तो जाते हैं लेकिन ये वतन संभाल लेना
ये चोला बसन्ती दिल में, हाथो में कफ़न संभाल लेना।
ये मृत्यु तो सब एक शैय्या है, सबको ही सो जाना है
मृत्यु वह सार्थक हो, जिसे देश के काम आना है।
इंक़लाब कर चलते यारों, होंठो पर मुस्कान लिए
झूल गए वे फांसी पर, देश पर न्यौछावर जान किये।
ऐसे महान वीरो को, आओ हृदय से नमन करे
इंक़लाब का नारा और हिय में श्रध्दा सुमन लिए।
जय जय जय माँ भारती, तूने ऐसे वीरों को जन्म दिया
वीरो से भरी तेरी गोदी, जिन्होंने मुस्कुराकर विष पिया।
इंक़लाब जिंदाबाद🙏
भारत माता की जय🙏
देश की खातिर अपने प्राण न्योछावर करने वाले भारत के महान सपूतों को कोटि कोटि धन्यवाद! शहीद-ए-आजम भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को नमन🙏
इंक़लाब ज़िंदाबाद🙏
भारत माता की जय🙏
वंदे मातरम❣️
आप सभी से विनम्र आग्रह है कि भारत माता के लिए हँसकर फांसी पर झूलने वाले इन महान सपूतों को सुमरित करें एवं उनके मार्ग पर चलते हुए देशप्रेम को अपना आवश्यक गुण बनाये🙏
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
🌺
अगर आप अपने लक्ष्य को
प्राप्त करने में असफल हो
जाते हैं,
तो अपनी रणनीति बदलिए
न कि लक्ष्य।
सुप्रभात
Magic...✍