लोग कहते हैं तुम्हारा दिल पत्थर का है,
लेकिन एक शक्श उसे भी तोड़ ने का माहिर निकला ।।💔💔
मांगा तो था उसे, हर फजिर कि दुआ में,
शायद उसे पाने वाला तहहुजूब का पाबंद निकला।।😊💔🥀
मेरे मासूम दिल को अपने लहज़े से तोड़ने वाली, मेरी दुआ है ,
तू मेरे एक निगाह को तरसे।।💔💔
तुम हाजार इश्क करो । लेकिन तुम्हे ध्यान रहें कि। पहली मोहब्बत को बददुआ ना लागे।।💔🙂
Читать полностью…अभी तो सुकून में हैं, वो किसी और का हो कर।🤫🤫
आग तो तब लगे गी जब हम किसी और के होंगे।।
उन्होंने कहा उम्र मे बड़े हैं तुमसे,
हमने कहा ठीक हैं,आप ही ज़्यादा प्यार कर लेना।।☺️☺️
जनवरी से भी ज्यादा ठंडा,तेरी जुल्फों का साया।
जी चाहता हैं,जून तेरे पास आ कर गुजार दू।।