जिंदगी में तभी उजाला होगा ,, जब साथ में डमरू वाला होगा .!! हर हर महादेव
यह सावन महादेव के नाम ! ॐ ❤️🩹
जिंदगी में तभी उजाला होगा ,,
जब साथ में डमरू वाला होगा .!!
हर हर महादेव ❤️🙏
Join 👉 @meremhadev 💥
शिव ही सुन्दर है ! 😍
Join 🫳 @meremhadev ✨💥
कट जाएं संकट जिनकी शरण में
बैठ कर तो देखो महादेव के चरण में..
♥️🌸🕉
हर हर महादेव ♥️
#उपाध्याय
हर हर महादेव ❤️
पढ़ा जगत का हर ज्ञान मिला ना मुक्ति द्वार,
मोक्ष मिला आखिर जो "शिव" नाम पढ़ा एक बार !!
हर हर महादेव 🙏
Join 👉 @meremhadev
हर_हर_महादेव 🙏❤️
हर_हर_महादेव 🙏❤️
Join 👉 @meremhadev 🤩
संसार तुम्हारा है शंभू,
मैं तो केवल भक्त हूँ तुम्हारा....❤🌺✨💫
जय शिव शंभू......🥰
हर हर महादेव 🕉️📿
सुप्रभात.........🌺
#Bhavsar...✍️
तुम प्रेम की कितनी ही परिभाषायें कहो,
मैं केवल शिव कहूँगी.....❤🌺✨
💫
Join 👉🏻 @meremhadev 💐💐
शिव..
अनकहा
सा भीतर,
विश्वास हैं
अनंत हृदय में
खास हैं ...
कर्म शिव
धर्म शिव
खुली किताब
कहीं
कहीं
मर्म शिव,
शिव
वेदना में
शिव
आनंद हैं ,
विरह के
आँसू
मिलन के रँग हैं
"शिव" प्रेम हैं..!!
हर हर महादेव 🙏
तुम प्रेम की कितनी ही परिभाषायें कहो,
मैं केवल शिव कहूँगी.....❤🌺✨
| यो धुर्वाणि परित्यज्य अधूर्वम परिषेवते |
| धुर्वाणि तस्य नश्यन्ति अधूर्वम नष्टमेव च |
𝙷𝙰𝚁 𝙷𝙰𝚁 𝙼𝙰𝙷𝙰𝙳𝙴𝚅 🌺Читать полностью…
बुरा वक्त है तो क्या हुआ झेल लेंगे,
🚩🚩महादेव साथ हैं वो सब देख लेंगे....❤️❤️
Join 👉 @meremhadev 🥰🥰
महादेव कुछ तो जिंदगी में ऐसा चल रहा है बता नही सकते
हम खुद तो समझ सकते है पर अपनी बाते किसी को समझा नही सकते.....!!♥️
शिव सदा सहायते....!!💚
Join 👉@meremhadev👏👏
चिंताओं के घनघोर अँधेरे
"शिव" मन में दमकती आस्था ,
दुनियां दुविधाओं का भंवर है
"शिव" प्रेम का रास्ता !!
हर हर महादेव 🙏
श्री काशी विश्वनाथ ❤️
Mahadev 👏 🫴 @meremhadev
मैं शिव का , हूं शिव मेरे है 🔱
शिवजी को क्यों प्रिय है सावन?
शिवपुराण और पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना है। एक मान्यता है कि माता पार्वती ने सावन के महीने में ही भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तप किया था और सोमवार का व्रत रखा था। भगवान शिव उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें पत्नी रूप में स्वीकार किया था। तभी से सावन के सोमवार का विशेष महत्व है।
समुद्र मंथन
पौराणिक कथा के अनुसार, जब देवता और असुरों ने समुद्र मंथन किया था, तो उसमें सबसे पहले ‘हलाहल’ नामक विष निकला। उस विष से सृष्टि को खतरा था। तब भगवान शिव ने उस विष को पी लिया, जिससे उनका गला नीला हो गया और वे ‘नीलकंठ’ कहलाए। विष के प्रभाव को शांत करने के लिए देवताओं ने उन्हें जल अर्पित किया। तभी से सावन में शिवजी को जल चढ़ाने की परंपरा शुरू हुई।
🙏🏻 हर हर महादेव 💚 🔱
Join 👉@meremhadev 💐💐
ॐ नमः शिवाय 💐💐
ओम में ही आस्था,
ओम में ही विश्वास,
ओम में ही शक्ति,
ओम में ही सारा संसार,
ओम से होती है
अच्छे दिन की शुरुआत,
बोलो ओम नम: शिवाय….🙏🙏
Join 👉 @meremhadev ❤️
शिव सदा सहायते ❤️
नंदी के कानों तक जब
सच्ची पुकार जाती है ,
तो शिव जी तक बिना कहे ही
बात पहुंच जाती है !!
हर_हर_महादेव 🙏
Join 👉 @meremhadev
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सब का पालनहार है......
सजा दे या माफी महादेव,
तू ही हमारी सरकार है...............
हर हर महादेव...🙏
Join 👉@meremhadev 🥰
भटक भटक के मै जग हारी,
संकट में दिया ना किसी ने साथ !!
सुलझ गई हर एक समस्या ,
महादेव ने जब पकड़ा हाथ !!
!! हर हर महादेव !!
❤️🌸🕉🚩
#उपाध्याय
साम्ब सदाशिव शम्भो शङ्कर शरणं मे तव चरणयुगम्...🔱📿
Join 👉@meremhadev ❤️
शिव सदा सहायते ❤️
हर हर महादेव ❤️
शिव ही सुन्दर है ! 😍